scriptरंग महोत्सव में कलाकारों ने दी प्रस्तुति, दर्शकों ने जमकर लगाए ठहाके | Patrika News
छतरपुर

रंग महोत्सव में कलाकारों ने दी प्रस्तुति, दर्शकों ने जमकर लगाए ठहाके

छतरपुर. जिले के कलाकार अब अपनी नाट्य प्रतिभा से देशभर में नाम कमा रहे हैं। हाल ही में भोपाल के शहीद भवन में आयोजित 19वें भोपाल रंग महोत्सव में छतरपुर के शंखनाद नाट्य मंच के कलाकारों ने एक शानदार हास्य नाटक की प्रस्तुति दी। यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से और नव नृत्य नाट्य संस्था द्वारा किया गया था।

छतरपुरMar 04, 2025 / 09:20 pm

Suryakant Pauranik

शंखनाद नाट्य मंच के कलाकारों

शंखनाद नाट्य मंच के कलाकारों

राजधानी में कलाकारों ने दिखाया जलवा

छतरपुर. जिले के कलाकार अब अपनी नाट्य प्रतिभा से देशभर में नाम कमा रहे हैं। हाल ही में भोपाल के शहीद भवन में आयोजित 19वें भोपाल रंग महोत्सव में छतरपुर के शंखनाद नाट्य मंच के कलाकारों ने एक शानदार हास्य नाटक की प्रस्तुति दी। यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से और नव नृत्य नाट्य संस्था द्वारा किया गया था।
पारसी थियेटर स्टाइल के नाटक की दिलचस्प कहानी

इस नाटक की शैली पारसी थियेटर पर आधारित थी, जिसमें गीत-संगीत के प्रभाव के लिए नौटंकी में इस्तेमाल होने वाले नक्कारे का प्रयोग किया गया था। नाटक की कहानी राजा मास्टर, जो एक टेलर (सिलाई करने वाला) है, के इर्द-गिर्द घूमती है। राजा मास्टर फेमस होने की इच्छा से टेलरिंग का काम छोड़कर ड्रामा डायरेक्टर बनने का ख्वाब देखता है। इसके बाद, वह आस-पास के लोगों को एक्टर बनाकर नाटक की रिहर्सल शुरू करता है, लेकिन रिहर्सल के दौरान समस्याएं आ जाती हैं – कई एक्टर डायलॉग भूल जाते हैं, और कुछ पात्र गायब हो जाते हैं। आखिरकार, राजा मास्टर अपने अनफिट कलाकारों को ड्रेस और मेकअप पहनाकर स्टेज पर भेजता है। नाटक के इस हास्यपूर्ण और रोमांचक मोड़ ने दर्शकों को हर पल ठहाके लगाने पर मजबूर किया।
नाटक ‘द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी’ के लेखक दिनेश भारती थे और इसका निर्देशन शिवेन्द्र शुक्ला ने किया। नाटक में राजा मास्टर का मुख्य किरदार शहर के युवा शायर शबीह हाशमी ने निभाया, जबकि उनके असिस्टेंट मुंशी दिले नादा की भूमिका में अभिदीप सुहाने ने शानदार अभिनय किया। चंपाकली की अम्मा गुलाब देई का किरदार आकाशवाणी की उद्घोषक सविता मिश्रा ने बखूबी निभाया। महंगुआ का किरदार, जो एक डायलॉग से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर लेता है, मानस गुप्ता ने निभाया और खूब तालियां बटोरीं।
इसके अलावा, नाटक में अन्य प्रमुख भूमिकाएं निभाने वालों में सिपाही राजेश कुशवाहा, पत्रकार अनिल कुशवाहा, सलीम निशांत वाल्मीकि, अनारकली माला सेन, चंपाकली प्रिया सेन और विद्युत व्यवस्था में प्रद्युम्न राठौर शामिल थे। संगीतकारों में हारमोनियम पर देवनाथ पाठक, नक्कारे पर रामाधार भारती और ढोलक पर सुरेश कुमार थे, जिनकी संगत ने नाटक की रचनात्मकता को और बढ़ा दिया। आयोजक संस्था ने नाटक के निर्देशक शिवेन्द्र शुक्ला को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Hindi News / Chhatarpur / रंग महोत्सव में कलाकारों ने दी प्रस्तुति, दर्शकों ने जमकर लगाए ठहाके

ट्रेंडिंग वीडियो