scriptदिन-दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, हवाई फायरिंग कर भागे | Patrika News
छतरपुर

दिन-दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, हवाई फायरिंग कर भागे

छतरपुर. अलीपुरा थाना क्षेत्र में कुकरेल मंदिर के पास दिन-दिहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार दंपती से सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल लूट लिए। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो लुटेरों ने हवाई फायरिंग कर फरार हो गए।

छतरपुरMar 04, 2025 / 09:11 pm

Suryakant Pauranik

फाइल फोटो

फाइल फोटो

दंपती से सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल छीना

छतरपुर. अलीपुरा थाना क्षेत्र में कुकरेल मंदिर के पास दिन-दिहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार दंपती से सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल लूट लिए। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो लुटेरों ने हवाई फायरिंग कर फरार हो गए।
फरियादी पुष्पेंद्र सेन निवासी हरपालपुर पत्नी और बच्चों के साथ दोपहर करीब 3 बजे हरपालपुर लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने काले रंग की बुलेट गाड़ी से पीछा किया और मोटरसाइकिल के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। तीनों बदमाशों ने अपने चेहरों को कपड़ों से ढक रखा था और हाथ में कट्टा लेकर पुष्पेंद्र को डराया। इसके बाद लुटेरों ने पत्नी के कान के झुमके, सोने का लॉकेट, अंगूठी, सोने की जंजीर और मोबाइल छीन लिए। जब पुष्पेंद्र ने विरोध किया तो लुटेरों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई और अलग-अलग स्थानों पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज नहीं किया है, जिससे पीड़ित परिवार में नाराजगी और असंतोष का माहौल है।
इस घटना के बाद से वाहन चालकों और राहगीरों में भय का माहौल बन गया है, क्योंकि दिन-दहाड़े हुई इस लूट और हवाई फायरिंग ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Hindi News / Chhatarpur / दिन-दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, हवाई फायरिंग कर भागे

ट्रेंडिंग वीडियो