scriptपत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत | Patrika News
छतरपुर

पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

छतरपुर. उत्तर प्रदेश के गरौठा निवासी 48 वर्षीय सुराज खान की ट्रेन से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। सुराज अपनी गुमशुदा पत्नी नजमा की रिपोर्ट दर्ज कराने मऊरानीपुर से बांदा जा रहे थे।

छतरपुरMar 04, 2025 / 09:30 pm

Suryakant Pauranik

रेलवे लाइन के किनारे घायल मिला युवक

रेलवे लाइन के किनारे घायल मिला युवक

हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास मिला था घायल, इलाज के दौरान मौत

छतरपुर. उत्तर प्रदेश के गरौठा निवासी 48 वर्षीय सुराज खान की ट्रेन से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। सुराज अपनी गुमशुदा पत्नी नजमा की रिपोर्ट दर्ज कराने मऊरानीपुर से बांदा जा रहे थे।
परिजनों के अनुसार सुराज सोमवार सुबह 11 बजे घर से 3500 रुपए, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर निकले थे। शाम 4 बजे उन्हें हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास घायल अवस्था में पाया गया। उन्हें हरपालपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें नौगांव और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। सुराज की पत्नी नजमा पिछले 15 दिनों से लापता थीं। सुराज पेशे से ट्रक ड्राइवर थे। इस घटना की सूचना उनके छोटे भाई सुलेमान को रेलवे कर्मचारी प्रशांत यादव ने दी। डॉक्टरों ने देर रात जिला अस्पताल में सुराज को मृत घोषित कर दिया। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने मंगलवार सुबह पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Chhatarpur / पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो