scriptजिला अस्पताल में बच्चों की अदला, बदली की सामने आई बड़ी वजह, आरएमओ बोले… | Exchange of children in the district hospital, big reason for the exchange came to light, RMO said... | Patrika News
बुरहानपुर

जिला अस्पताल में बच्चों की अदला, बदली की सामने आई बड़ी वजह, आरएमओ बोले…

पत्रिका.अपडेट

बुरहानपुरFeb 28, 2025 / 03:39 pm

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. जिला अस्पताल में दो नवजात बच्चों की अदला बदली होने के मामले में बड़ी वजह सामने आई है। एसएनसीयू में लापरवाही के स्टाफ नर्स की गलती के कारण यह अदला, बदली हुई थीद्व अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेकर अब व्यवस्थाओं में बदलाव करने की बात कही है। स्टाफ नर्स को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
आरएमओ भूपेंद्र गौर ने कहा कि शाहपुर के ग्राम मैथाखारी निवासी रश्मि को लडक़ा हुआ था। आजाद नगर की मुबस्सिरा को लडक़ी हुई थी। यह दोनों डिलीवरी एक साथ एक घंटे के अंतराल में होने के साथ दोनों को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था, स्टाफ नर्स ने गलती करते हुए फाइल देखे बिना ही जिसे लडक़ी हुई थी उसे लडक़ा थमा दिया गया। शिकायत मिलने के बाद फाइलें खंगालने के बाद ब‘चों की अदला- बदली हुई। अस्पताल प्रबंधन ने नर्स को नोटिस दिया है, परिजनों को समझाइश देने के बाद मामला शांत कराया गया।

Hindi News / Burhanpur / जिला अस्पताल में बच्चों की अदला, बदली की सामने आई बड़ी वजह, आरएमओ बोले…

ट्रेंडिंग वीडियो