scriptबुरहानपुर जिला अस्पताल में लोकायुक्त की कार्रवाई, 10 हजार की राशि लेते लेखपाल पकड़ाया | Lokayukta action in Burhanpur District Hospital, accountant arrested with ₹10000 | Patrika News
बुरहानपुर

बुरहानपुर जिला अस्पताल में लोकायुक्त की कार्रवाई, 10 हजार की राशि लेते लेखपाल पकड़ाया

बुरहानपुर. जिला अस्पताल में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल राधेश्याम बाबूलाल चौहान को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई आवेदक अशोक पठारे पिता तेजराम पठारे, सहायक ग्रेड-3, कार्यालय सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, जो वर्तमान में निलंबन कार्य अवधि के दौरान अलीराजपुर सीएमएचओ कार्यालय में अटैच है, उनकी शिकायत […]

बुरहानपुरFeb 28, 2025 / 03:25 pm

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. जिला अस्पताल में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल राधेश्याम बाबूलाल चौहान को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई आवेदक अशोक पठारे पिता तेजराम पठारे, सहायक ग्रेड-3, कार्यालय सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, जो वर्तमान में निलंबन कार्य अवधि के दौरान अलीराजपुर सीएमएचओ कार्यालय में अटैच है, उनकी शिकायत पर की गई। मेडिकल बिल की राशि आहरित करने की एवज में आरोपी द्वारा रिश्वत राशि 20 हजार की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर शुक्रवार को ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी को जिला अस्पताल कार्यालय में ही 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है। जिला अस्पताल में लोकायुक्त कार्रवाई होने के बाद हड़कंप मच गया।
ट्रेप दल में निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक विक्रम चौहान, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक अनिल परमार एवं आरक्षक कृष्णा अहिरवार शामिल हैं।

Hindi News / Burhanpur / बुरहानपुर जिला अस्पताल में लोकायुक्त की कार्रवाई, 10 हजार की राशि लेते लेखपाल पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो