नवजात बच्चों की अदला बदली
फाइलें देखी, वापस लिया लड़का
रश्मि के परिवार के विरोध पर प्रबंधन ने फाइल खंगाली तो गलती सामने आई। उन्होंने मुबस्सिरा के परिवार को लडक़ा वापस करने की बात कही, लेकिन दूसरा परिवार भी नहीं मान रहा था। उन्हें समझाया गया कि आप की डिलीवरी वैक्यूम पंप से हुई, लडक़ी के सिर पर पंप का निशान भी है, तब जाकर परिवार ने लडक़ा लौटाया। हालांकि परिवार अब भी डीएनए जांच की मांग कर रहा है।एसएनसीयू में स्टाफ नर्स की गलती से बच्चे अदला-बदली हो गए थे, एक घंटे के अंदर दोनों डिलीवरी हुई थी,दोनों परिवार को समझाइश दी है, फाइलें दिखाने पर दोनों मान गए है। लापरवाही पर स्टाफ नर्स को नोटिस जारी किया है। – डॉ.भूपेंद्र गौर, आरएमओ, जिला अस्पताल