script15 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का अकाउंटेंट पकड़ाया | mp news Lokayukt Caught Red Handed accountant for taking bribe of 15000 | Patrika News
बुरहानपुर

15 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का अकाउंटेंट पकड़ाया

mp news: मेडिकल क्लेम के बिल की राशि के एवज में अकाउंटेंट ने मांगी 20 हजार की रिश्वत…।

बुरहानपुरFeb 28, 2025 / 05:29 pm

Shailendra Sharma

BURHANPUR
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त और EOW रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का है जहां जिला अस्पताल के अकाउंटेंट को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

20 हजार रूपए की मांगी रिश्वत

बुरहानपुर जिला अस्पताल में पदस्थ लेखापाल (accountant) राधेश्याम चौहान को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर राधेश्याम चौहान ने जिला अस्पताल के ही निलंबित अकाउंटेंट अशोक पठारे से 20 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी अशोक पठारे के मुताबिक उसके मेडिकल क्लेम की राशि के भुगतान के एवज में उससे रिश्वत मांगी जा रही थी और वो पूर्व में 5 हजार रूपए जिला अस्पताल अकाउंटेंट राधेश्याम चौहान को दे भी चुका था।

यह भी पढ़ें

एमपी के इन 8 जिलों से सीधा माल खरीदेगी अमेरिका की बड़ी कंपनी



इंदौर लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

फरियादी अशोक पठारे ने 5 हजार रूपए रिश्वत देने के बाद इंदौर लोकायुक्त में शिकायत की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को जाल बिछाकर फरियादी अशोक पठारे को रिश्वत के 15 हजार रूपए लेकर रिश्वतखोर लेखापाल राधेश्याम चौहान के पास भेजा। जिला अस्पताल में जैसे ही लेखापाल राधेश्याम ने रिश्वत के नोट लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा।

Hindi News / Burhanpur / 15 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का अकाउंटेंट पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो