Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorce: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पावर कपल का रिश्ता खत्म हो गया है। दोनों के 5 साल के रिश्ते में दरार आई और फिर तलाक हो गया। कपल के फैंस को इतने समय बाद भी तलाक का कारण नहीं पता चला। यूजर्स का कहना है कि युजवेंद्र चहल शादीशुदा होने के बावजूद आरजे महविश को डेट कर रहे थे और धनश्री को उन्होंने धोखा दिया है। वहीं, तलाक के बाद युजवेंद्र और आरजे महविश को साथ में स्पॉट भी किया जाता है। इसी बीच अब धनश्री ने भी अपनी जिंदगी में मूवऑन करने का फैसला कर लिया है। धनश्री की जिंदगी में खुशी आ गई है उन्हें अपनी पहली फिल्म मिल गई है। जिससे वह एक्टिंग डेब्यू करेंगी।
धनश्री करने जा रही इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू (Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorce)
धनश्री वर्मा अब फिल्म में एक्टिंग करती नजर आएंगी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री वर्मा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘आकाशम दाती वास्तव’ (Akasam Daati Vastaava) से करने वाली हैं। ये एक डांस बेस्ड फिल्म होगी जिसे दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, धनश्री की जल्द नई फिल्म आने वाली है इसकी जानकारी खुद धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कुछ समय पहले दी है। उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शूट रैप’। मेरी पहली फिल्म, मेरी खास फिल्म और यह आपके लिए है, हैदराबाद। अपनी पहली फिल्म पूरी करने का अहसास अलग होता है। बहुत उत्साहित, उत्साहित और नर्वस। अपनी बेहतरीन टीम और दिल राजू प्रोडक्शन के साथ बेहतरीन समय बिताया। सिनेमाघरों में मिलते हैं। भगवान की योजना।” इस पोस्ट के आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी चौंक गए हैं एक तरफ कई लोग खुश हो रहे हैं तो कई ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
धनश्री ने पोस्ट में की फोटो शेयर (Dhanashree Verma Instagram)
बता दें, पोस्ट शेयर करते समय धनश्री ने अपनी और टीम के साथ कई तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की थी। वहीं, द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के अनुसार, धनश्री जिस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं उसे श्री सासी कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। आने वाले हफ्तों में फिल्म की पूरी कास्ट की जानकारी सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि शायद धनश्री भी कुछ न कुछ अपने पोस्ट के जरिए अपनी पहली फिल्म को लेकर जानकारी शेयर कर सकती हैं।