सनी की ‘जाट’ या अक्षय की ‘केसरी 2’ कौन पड़ा किस पर भारी? गुरुवार के कलेक्शन से हुआ साफ
Jaat Vs Kesari 2 Box Office Collection: फिल्म जाट का 15वें दिन का और केसरी चैप्टर 2 का 7वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है आइये जानते हैं कौन बना गुरुवार का सिकंदर….
फिल्म जाट और केसरी चैप्टर 2 का गुरुवार का कलेक्शन आया सामने
Jaat Vs Kesari 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म जाट और अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। फिल्म जाट को दर्शक और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। कमाई के मामले में भी ‘जाट’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। जाट में सनी देओल का फुल ऑन गदर वाला अंदाज देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ की रफ्तार भले ही शुरुआत में धीमी रही हो, लेकिन बाद में इसने गर्दा उड़ा दिया। ऐसे में अब फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं। वहीं केसरी चैप्टर 2 भी जाट के आगे पानी कम चाय हो गई है। फिल्म लगातार खुद को साबित कर रही है, लेकिन ज्यादा दर्शक नहीं खींच पा रही है। इसी बीच अब दोनों फिल्मों के गुरुवार के दिन के आंकड़े आ गए हैं। आइये जानते हैं गुरुवार का सिकंदर कौन बना…
सनी देओल की जाट ने 15वें दिन कमाए इतने करोड़ (Jaat Box Office Collection Day 15)
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ इस समय केसरी चैप्टर 2 और सलमान खान की सिकंदर से सीधे मुंह मुकाबला कर रही है। फिल्म में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग देख दर्शक बेहद खुश हो रहे है। गुरुवार को भी यही देखने को मिला। फिल्म जाट ने गुरुवार 24 अप्रैल रिलीज के 15वें दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 80.75 करोड़ रुपये हो गया है। अब वीकेंड पर भी फिल्म कैसरी 2 को टक्कर देती नजर आ सकती है।
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 का 7वें दिन हाल हुआ बेहाल (Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 7)
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 में आर. माधवन और अनन्या पांडे की भूमिका लोगों को अच्छी लग रही है। फिल्म की स्टोरी लाइन जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी ‘शंकरन नायर के बेटे रघु पलात और बहू पुष्पा पलात की पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से ली गई है। केसरी 2 फिल्म जाट से मुकाबला कर रही है लेकिन लगातार असल हो रही है। केसरी चैप्टर 2 ने रिलीज के 7वें दिन यानी 1 हफ्ते बाद 24 अप्रैल गुरुवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 46.10 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म केसरी 2 ने गुरुवार को भले ही जाट से ज्यादा कमाई की हो, लेकिन जाट के 7वें दिन की कमाई की बात करें तो वह केसरी 2 से ज्यादा था। जाट ने अपनी रिलीज के 7वें दिन 4 करोड़ रुपये कमाए थे।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
7.75 करोड़ रुपये
Day 2
9.75 करोड़ रुपये
Day 3
12.25 करोड़ रुपये
Day 4
4.50 करोड़ रुपये
Day 5
5 करोड़ रुपये
Day 6
3.20 करोड़ रुपये
Day 7
3.50 करोड़ रुपये
Total
46.10 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस का गुरुवार को ये हीरो बना किंग
बता दें, फिल्म जाट को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। वहीं, अब तक केसरी चैप्टर 2 रिलीज के 1 हफ्ते बाद भी 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। इसलिए कह सकते हैं इस समय बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की जाट का बोलबाला है।