विपक्षी दलों ने दिखाई एकजुटता, केंद्र से सख्त कार्रवाई की मांग
इस हमले के खिलाफ विपक्षी दलों ने भी एकजुटता दिखाई है और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ खड़े होने का भरोसा जताया है।
काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे ओवैसी
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हमले के विरोध में एक अनोखी पहल की। उन्होंने लोगों से जुमा नमाज़ के दौरान हाथों पर काले बैंड बांधने की अपील की, ताकि आतंक के खिलाफ एकजुट और शांतिपूर्ण संदेश दिया जा सके। ओवैसी ने खुद हैदराबाद के शास्त्रीपुरम की मस्जिद में नमाज से पहले काले बैंड वितरित किए और पहनकर विरोध दर्ज कराया। दिल्ली के जामा मस्जिद परिसर में भी लोगों ने हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी की।
अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम से की बात
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और स्पष्ट निर्देश दिया है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए। उन्होंने कहा कि सभी संदिग्धों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाएं और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहें। देश भर में लगातार विरोध और कड़े सुरों के बीच अब केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।