scriptसपा सांसद रामगोपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- PoK वापस लेना जरूरी | Samajwadi Party MP Ramgopal Yadav Big Statement on PoK | Patrika News
लखनऊ

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- PoK वापस लेना जरूरी

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर कई मुद्दों पर अपना विचार रखा। आइए बताते हैं रामगोपाल यादव ने क्या कहा ? 

लखनऊApr 25, 2025 / 08:37 pm

Nishant Kumar

रामगोपाल यादव

रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर निर्णायक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता, भारत में आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करना असंभव है। मौजूदा वैश्विक परिस्थितियां भारत के लिए अनुकूल हैं और देश को इस अवसर का लाभ उठाकर पीओके में आतंकवाद के स्रोतों को नष्ट करना चाहिए।

संबंधित खबरें

रामगोपाल यादव ने क्या कहा ? 

रामगोपाल यादव ने कहा, “पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पीओके से आतंकवाद को संचालित कर रही है। वहां से आतंकवादी भारत में भेजे जाते हैं। जब तक हम पीओके को वापस नहीं लेते, आतंकवाद का खात्मा नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने कई बार कहा है कि हम घर में घुसकर मारेंगे। अब समय आ गया है कि इस बात को अमल में लाया जाए। पूरा देश यही चाहता है।”

कश्मीर के इतिहास का किया जिक्र 

रामगोपाल यादव ने कश्मीर के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा, ”1947 में पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें पीछे धकेला। हालांकि, मामला संयुक्त राष्ट्र में पहुंचा और युद्धविराम लागू हो गया।” 

PoK वापस लेना जरूरी: रामगोपाल यादव 

उन्होंने पीओके को नासूर करार देते हुए कहा कि यह भारत को लगातार परेशान कर रहा है। आतंकवादी वहीं से आते हैं। हमें अब और इंतजार नहीं करना चाहिए। जल्दबाजी में आतंकवादियों को पकड़ने का दिखावा करने के बजाय हमें सीधे उनके ठिकानों पर हमला करना चाहिए।

निशिकांत दुबे पर किया पलटवार 

रामगोपाल यादव
रामगोपाल यादव ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक ट्वीट का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जब सारा देश एकजुट है और कश्मीर के लिए खड़ा है, तो विघटनकारी बातें करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। ऐसी मानसिकता देश के लिए हानिकारक है।”

रोबर्ट वाड्रा पर साधा निशाना 

कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर भी रामगोपाल यादव ने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है। जिम्मेदार लोगों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, जो देश का माहौल खराब करे। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे संयम बरतें।
यह भी पढ़ें

सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव लेंगे हिस्सा

आरएसएस को लेकर दिया बड़ा बयान 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि देश के सामने जब बाहरी दुश्मन खड़ा हो, तो आपसी तनाव देश को कमजोर करता है। हिंदू-मुसलमान के बीच तनाव पैदा करना देशहित में नहीं है। हमें एकजुट होकर दुश्मन का सामना करना चाहिए।

Hindi News / Lucknow / सपा सांसद रामगोपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- PoK वापस लेना जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो