निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरीक लहू व अशहदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहू… आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब ज़रूरत पड़ जाए।” बता दें कि पहलगाम के आतंकी हमले में बचे कुछ लोगों के हवाले से ऐसी खबर चल रही है कि आतंकियों ने धर्म पूछ कर पर्यटकों को गोली मारी थी और जिन लोगों ने कलमा पढ़ लिया था, उनकी जान बख्श दी गई थी।
सांसद दुबे कि एक्स पर इस बारे मीन की गई टिप्पणी के बाद स्वरा भास्कर ने कटाक्ष करते हुए जवाब दिया, “बताओ… 67 साल की कांग्रेस सरकार में यह नहीं करना पड़ा। 2014 की ‘असली आज़ादी’ के बाद क्या हाल हो गया है।”
स्वरा की प्रतिक्रिया पर दुबे ने जवाब में लिखा, “धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं?”
इसके जवाब में स्वरा ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के दिल्ली कॉन्फिडेंशियल कॉलम की एक कटिंग साझा की और लिखा, “सच सुनकर आप नाराज़ हो गए सर! अच्छा, ये बता दीजिए कि मैरिज एनिवर्सरी पर जब आप गुलमर्ग के खैबर रिसॉर्ट गए थे, आतंकी हमले से कुछ दिन पहले… तो आपकी वीआईपी सिक्योरिटी में कितने लोग थे? थोड़ी सिक्योरिटी कश्मीर गए पर्यटकों के लिए भी रख दी होती, तो शायद आतंकियों को इतना खुला मैदान न मिलता। यह बात तो देश का हर धर्म मानने वाला नागरिक समझ रहा है।”
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने कुछ पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और कुछ को कलमा पढ़ने को कहा। जो लोग कलमा नहीं पढ़ पाए, उन पर गोलियां चला दी गईं। इस हमले में 28 पर्यटक मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हुए।
इस मसले पर दुबे और स्वरा के बीच हुई ‘ट्विटर वार’ में आम यूजर्स ने भी खूब दिलचस्पी दिखाई और तरह-तरह के कमेंट किए।