महिला पर्यटक से पूछा था धर्म
एक महिला पर्यटक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है। इसमें उन्होंने एक संदिग्ध की फोटो दिखाते हुए उस पर धर्म संबंधी सवाल पूछने का आरोप लगाया था। चश्मदीद महिला ने दावा किया है कि इस व्यक्ति ने उससे धर्म और अन्य चीजों को लेकर सवाल पूछे थे।इस प्रकार हुई आरोपी की पहचान
पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान अयाज अहमद जंगल पुत्र नबी जंगल के रूप में हुई है। अयाज अहमद गोहीपोरा रायजान गंदेरबल निवासी है। बताया जा रहा है कि वह थजवास ग्लेशियर सोनमर्ग में टट्टू की सेवाएं देता है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।महिला पर्यटक ने किया था ये दावा
आपको बता दें कि महिला पर्यटक का कहना है कि हमले से पहले 20 अप्रैल को वह बैसरन वैली घूमने गई थीं। तब स्केच में दिख रहे संदिग्ध ने उन्हें खच्चर राइड कराई थी। संदिग्ध ने उस दौरान उनसे कई अजीब सवाल किए। महिला का दावा है कि उन्होंने धर्म, धार्मिक स्थलों की यात्रा और दोस्तों की धार्मिक पहचान से जुड़े कई सवाल पूछे थे।पहलगाम आतंकी हमला: धर्म पूछकर चलाई गईं गोलियां, चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर
महिला पर्यटक ने अपने फोन में फोटो और व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी दिखाए। इनमें उनके दोस्त भी संदिग्ध की पहचान करने में मदद की है। वायरल फोटो में एक व्यक्ति मेरून रंग की जैकेट और पजामा पहना हुआ दिख रहा है।