सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर का किया एनकाउंटर
भारतीय सेना ने आज लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक टॉप कमांडर का एनकाउंटर कर दिया है। जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में कुलनार इलाके में आज शुक्रवार, 25 अप्रैल की सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार सेना को इस इलाके में आतंकियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली और ऐसे में सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना के आने की भनक लगते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी गोलीबारी की। सेना की इस जवाबी कार्रवाई में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली (Altaf Lalli) मारा गया। गौरतलब है कि टीआरएफ, लश्कर से ही जुड़ा एक आतंकी संगठन है।
दो सैनिक भी हुए घायल
बांदीपोरा में आज भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सैनिक भी घायल हो गए हैं। दोनों को नज़दीकी चिकित्सा शिविर में भर्ती कराया गया है, जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं सेना का कुलनार इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
बांदीपोरा में अक्सर होती है सेना और आतंकियों में मुठभेड़
जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में अक्सर ही भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती हैं। बांदीपोरा संवेदनशील इलाकों में से है, जहाँ कई आतंकी सक्रिय हैं। ऐसे में सेना भी समय-समय पर सैन्य अभियान चलाकर इन आतंकियों का खात्मा करती है।