Lalit Manchanda Suicide: टीवी एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड, आर्थिक तंगी से थे परेशान
Actor Lalit Manchanda: एक्टर ललित मनचंदा काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। अब पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक्टर ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली है।
Actor Lalit Manchanda Suicide In Meerut: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। मेरठ में बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने आत्महत्या कर ली है। 48 साल के एक्टर ललित मनचंदा ने अपने घर में फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन इस दुखद घटना ने उनके फैंस और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
एक्टर ललित मनचंदा ने की आत्महत्या (Actor Lalit Manchanda Suicide In Meerut)
ललित मनचंदा के बड़े भाई रवि मनचंदा ने बताया, “ललित करीब 16 साल पहले एक्टर बनने के लिए मुंबई गए थे। जहां कुछ समय बाद ही उन्हें सीरियलों में काम मिलना शुरू हो गया था, लेकिन बाद में कोरोना के चलते उन्हें काम मिलना बंद हो गया। जिसके बाद मेरठ आ गए और यहां काम की तलाश की लेकिन यहां भी उन्हें काम नहीं मिल रहा था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। रविवार को रात वह सोने के लिए अलग कमरे में चले गए थे। सोमवार की सुबह जब उन्हें चाय के लिए जगाने परिवार के लोग पहुंचे तो उनका शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर ये सब कैसे हो गया।”
क्राइम पेट्रोल, झांसी की रानी जैसे सीरियल में किया था काम (Lalit Manchanda Suicide)
ललित मनचंदा के जाने के बाद वह अपने पीछे पत्नी ‘तरु मनचंदा, 18 साल के बेटे ‘उज्जवल मनचंदा’ और बेटी ‘श्रेया मनचंदा’ को छोड़ गए हैं। बता दें, बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स जैसे क्राइम पेट्रोल,इंडिया मोस्ट वांटेड, मर्यादा, झांसी की रानी और ये रिश्ता क्या कहलाता है खिचड़ी और उल्टा चश्मा जैसे सीरियलों में ललित मनचंदा ने काम किया था। उनके हालिया प्रोजेक्ट्स में एक वेब सीरीज भी शामिल थी, जिसे लेकर वह काफी एक्साइटेड थे।