Pahalgam Terror Attack: 24 घंटे बाद शाहरुख और सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, आया ऐसा रिएक्शन
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 28 टूरिस्ट्स की जान चली गई। इस पर अब शाहरुख और सलमान खान ने भी चुप्पी तोड़ी है।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 28 सैलानियों की जान चली गई। इससे पूरे देश में आक्रोश और मातम का माहौल है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-“पहलगाम में हुई विश्वासघात और अमानवीय हिंसा की घटना पर दुख और गुस्सा व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। ऐसे समय में, कोई केवल भगवान की ओर मुड़ सकता है और उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकता है जिन्होंने दुख झेला है और मेरी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकता है। हम, एक राष्ट्र के रूप में, एकजुट, मजबूत खड़े रहें, और इस जघन्य कृत्य के लिए न्याय की तलाश करें।”
Words fail to express the sadness and anger at the treachery and inhumane act of violence that has occurred in Pahalgam. In times like these, one can only turn to God and say a prayer for the families that suffered and express my deepest condolences. May we as a Nation, stand…
बॉलीवुड के दबमग खान सलमान खान ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- “धरती का स्वर्ग कश्मीर नरक बनता जा रहा है। निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। एक मासूम की मौत, पूरी कायनात को खत्म करने जैसा है।”
Kashmir,heaven on planet earth turning into hell. Innocent people being targeted, my heart goes out to their families . Ek bhi innocent ko marna puri kainath ko marne ke barabar hai
इस हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है। बॉलीवुड से भी कई हस्तियों ने इस दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
माधुरी दीक्षित ने कहा- “ये दिल दहला देने वाली घटना है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे।” प्रियंका चोपड़ा ने कहा- “ऐसे हमले मानवता पर धब्बा हैं।” अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल सहित बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर संवेदना जताई और हमले की कड़ी निंदा की है।
सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की आतंकवादियों की तस्वीर
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हमलावरों में 2 आतंकी पाकिस्तान के थे। सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। एजेंसियों ने हमले के चश्मदीदों की मदद से ये स्केच बनाए हैं। सूत्रों के मुताबिक अनंतनाग के आदिल गुरे और सोपोर के आसिफ शेख संभवतः पहलगाम हमले में शामिल थे। एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि इस हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल थे।
Sources said two locals — Aadil Guree from Anantnag and Aasif Shaikh from Sopore — were likely involved in Pahalgam attack pic.twitter.com/QUqbrQJBRi