पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की ‘अबीर गुलाल’ पर संकट, पहलगाम हमले के बाद रिलीज को लेकर मचा बवाल
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को इंडिया में बैन करने की मांग कर रहे हैं।
Abir Gulaal Movie Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जान माल की क्षति पर तो चिंता जाहिर की, लेकिन न तो इसे ‘आतंकवादी हमला’ कहा और न ही इसकी स्पष्ट रूप से निंदा की। पड़ोसी देश की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा अब पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट रहा है।
Still in favor of Pakistani actors in Indian cinema? Are we still going to allow movies like Abir Gulaal to be made in India with Pakistani actors? #PahalgamTerrorAttack#Kashmir#Pahalgam
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal Movie) को इंडिया में बैन करने की मांग कर रहे हैं।
यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘क्या हम अभी भी भारत में पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को रिलीज होने देंगे?’
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।’
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को बायकॉट करिए। एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है।’
Abir Gulaal will not be allowed to release in any theatre in India
‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर ड्रामा है, जिसकी कहानी दो देशों की सरहदों को पार करती एक प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं, उनके अपोजिट नजर आएंगी वाणी कपूर। इसके अलावा फिल्म में सोनी राजदान, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है।
यह पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले वह ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज के समय भी ऐसे ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं। साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ फवाद भी लीड रोल में थे। मूवी की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी हमला हुआ, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया था।