scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: सहकारी बैंक कर्मी से 12 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानकर उड़ जाएंगे होश | Patrika Raksha Kavach Abhiyan: Cooperative bank employee duped of Rs 12 lakh | Patrika News
बिलासपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सहकारी बैंक कर्मी से 12 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानकर उड़ जाएंगे होश

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: स्टॉक मार्केट में निवेश कर लाखों का मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी का एक और मामला सामने आया है। एक कोऑपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत कर्मचारी से 11 लाख 91 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई।

बिलासपुरFeb 28, 2025 / 12:21 pm

Khyati Parihar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सहकारी बैंक कर्मी से 12 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानकर उड़ जाएंगे होश
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: स्टॉक मार्केट में निवेश कर लाखों का मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी का एक और मामला सामने आया है। एक कोऑपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत कर्मचारी से 11 लाख 91 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर का है। यहां रहने वाले तसलीम अली को मई 2024 में एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम अंकिता बताया और उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश से भारी मुनाफे का लालच दिया।
उसने तसलीम को एक विशेष ग्रुप में शामिल होने के लिए कहा, जहां उन्हें ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारियां दी जाती थीं। इसके बाद ग्रुप के एक अन्य सदस्य पुनीत पुजारा ने तसलीम को एक लिंक भेजकर एक ऐप डाउनलोड कराया। इस ऐप के जरिए उन्हें ट्रेडिंग में पैसा लगाने कहा गया। विश्वास में लेकर आरोपी ने उन्हें अधिक मुनाफा होने की बात कही, जिससे तसलीम ने 28 मई 2024 से 2 जुलाई 2024 के बीच 11 किस्तों में कुल 11,91,000 रुपए जमा कर दिए।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: इंजीनियर से 31 लाख रुपए से अधिक की ठगी, इस तरह झांसे में आकर गंवाए पैसे

पैसे मांगा तो देने से इनकार

जब तसलीम ने अपने निवेश की राशि वापस मांगी, तो उन्हें लगातार टालमटोल किया गया। ठगों ने न केवल रकम लौटाने से इनकार किया, बल्कि और अधिक पैसे जमा करने का दबाव भी डाला। इस पर तसलीम को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस साइबर फ्रॉड के इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Hindi News / Bilaspur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सहकारी बैंक कर्मी से 12 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानकर उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो