scriptCG High Court: जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर हुई सुनवाई, HC ने ACB-EOW को जारी किया नोटिस… | CG High Court: HC issued notice to ACB-EOW on the petition of Kawasi Lakhma | Patrika News
बिलासपुर

CG High Court: जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर हुई सुनवाई, HC ने ACB-EOW को जारी किया नोटिस…

Former Excise Minister Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर हाईकोर्ट ने ACB EOW को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है…

बिलासपुरFeb 28, 2025 / 12:11 pm

Khyati Parihar

CG High Court: जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर हुई सुनवाई, HC ने ACB-EOW को जारी किया नोटिस...
CG High Court: प्रदेश के चर्चित शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री, विधायक कवासी लखमा की अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच में हुई इस सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा।
हालांकि कोर्ट ने लखमा को कोई राहत न देते हुए ईओडब्ल्यू और एसीबी को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च 2025 को तय की गई है। उल्लेखनीय है कि लखमा की जमानत याचिका इससे पहले ईओडब्ल्यू के विशेष कोर्ट से खारिज हो चुकी है। बचाव पक्ष की ओर से उपस्थित वकील ने कोर्ट में दलील दी कि पूर्व मंत्री निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत झूठे मामले में फंसाया गया है।
साथ ही उन्होंने यह भी तर्क दिया कि ईडी की छापेमारी के दौरान लखमा के घर से कोई आपत्तिजनक दस्तावेज या नकदी बरामद नहीं हुए। जबकि ईओडब्ल्यू की ओर से कोर्ट को बताया गया कि पूर्व मंत्री हर महीने 50 लाख रुपए का कमीशन लेते थे और अब तक करीब दो करोड़ रुपए के अवैध लेन-देन में शामिल रहे। इससे पहले 21 जनवरी को लखमा को रायपुर की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ईडी ने कोर्ट में कहा कि लखमा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे, इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाना जरूरी था।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: शिक्षकों के अटैचमेंट का आदेश हाईकोर्ट ने किया निरस्त, जानिए क्या है पूरा मामला?

ED ने क्या लगाए आरोप

कोर्ट में ED के वकील ने लखमा पर आरोप लगाए कि उनका नाम इस शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है। ऐसे में जांच में उनका सहयोग करना जरुरी है। आरोप है कि पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कवासी लखमा सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी।

Hindi News / Bilaspur / CG High Court: जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर हुई सुनवाई, HC ने ACB-EOW को जारी किया नोटिस…

ट्रेंडिंग वीडियो