scriptCG News: संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगा मातृत्व अवकाश का वेतन, HC ने लिया ये बड़ा फैसला | CG News: Contract employees will get maternity leave salary | Patrika News
बिलासपुर

CG News: संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगा मातृत्व अवकाश का वेतन, HC ने लिया ये बड़ा फैसला

CG News: बिलासपुर संविदा कर्मियों के लिए हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि केवल संविदा कर्मचारी होने के आधार पर मातृत्व अवकाश का वेतन देने से इनकार नहीं किया जा सकता।

बिलासपुरApr 13, 2025 / 11:39 am

Khyati Parihar

CG News: संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगा मातृत्व अवकाश का वेतन, HC ने लिया ये बड़ा फैसला
CG News: बिलासपुर संविदा कर्मियों के लिए हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि केवल संविदा कर्मचारी होने के आधार पर मातृत्व अवकाश का वेतन देने से इनकार नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने स्टाफ नर्स को अवकाश अवधि का वेतन देने के निर्देश दिए हैं।
न्यायालय ने कहा कि मातृत्व और शिशु की गरिमा के अधिकार को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है। इसे प्रशासनिक अधिकारियों की इच्छा पर निर्भर नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता द्वारा मातृत्व अवकाश वेतन की मांग पर नियमानुसार तीन माह के भीतर निर्णय लिया जाए।

यह है मामला

याचिकाकर्ता राखी वर्मा, जिला अस्पताल कबीरधाम में स्टाफ नर्स के रूप में संविदा पर कार्यरत हैं। उन्होंने 16 जनवरी 2024 से 16 जुलाई 2024 तक मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन किया था। उन्होंने 21 जनवरी 2024 को एक कन्या को जन्म दिया और 14 जुलाई 2024 को पुन: ड्यूटी ज्वाइन की। इसके बावजूद, उन्हें मातृत्व अवधि का वेतन नहीं दिया गया। इससे उन्हें और उनके नवजात को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ा। उन्होंने 25 फरवरी 2025 को सीएमएचओ को वेतन की मांग का आवेदन दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: रजिस्ट्री शुल्क बढ़ेगा या नहीं? 15 अप्रैल तक रायपुर भेजी जाएगी रिपोर्ट, जमीनों का भी बढ़ेगा रेट

अवकाश का उद्देश्य मातृत्व की गरिमा की रक्षा

कोर्ट ने कहा कि मातृत्व अवकाश का उद्देश्य मातृत्व की गरिमा की रक्षा करना है, ताकि महिला व उसके बच्चे का पूर्ण व स्वस्थ विकास हो हो सके। संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत जीवन के अधिकार में मातृत्व का अधिकार और प्रत्येक बच्चे के पूर्ण विकास का अधिकार भी समिलित है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का भी उल्लेख किया।
कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अवकाश नियम, 2010 के नियम 38 एवं अन्य लागू दिशा-निर्देशों के अनुसार शासन को विचार करने और आदेश की प्रति प्राप्त होने की तिथि से तीन माह के भीतर इस संबन्ध में उपयुक्त निर्णय पारित करने निर्देश दिए।

Hindi News / Bilaspur / CG News: संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगा मातृत्व अवकाश का वेतन, HC ने लिया ये बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो