scriptCG Job: स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती, 38 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन | Recruitment in Health Department, apply for 38 posts | Patrika News
भिलाई

CG Job: स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती, 38 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

CG Job: आवेदनों के आधार पर दावा आपत्ति के प्रारंभिक पात्र, अपात्र की सूची का प्रकाशन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार निर्धारित प्रपत्र में 19 अप्रैल की शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति किया जा सकेगा।

भिलाईApr 11, 2025 / 12:19 pm

Love Sonkar

CG News: 700 डॉक्टर व स्टाफ सामूहिक अवकाश में, इन आरोपों को लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
CG Job: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में 38 खाली पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। इनमें डेंटल सर्जन, ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट, न्यूट्रीशियन काउंसलर, फिजियोथेरेपिस्ट, सोशल वर्कर, साइकोलॉजिस्ट, लैब सुपरवाईजर, क्लास 4, डेंटल असिस्टेंट आदि के पद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचने जारी की एडवाइजरी, रखना होगा इन बातों का ध्यान

उक्त पदों के लिए मिले आवेदनों के आधार पर दावा आपत्ति के प्रारंभिक पात्र, अपात्र की सूची का प्रकाशन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार निर्धारित प्रपत्र में 19 अप्रैल की शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति किया जा सकेगा।
निर्धारित प्रपत्र में दावा आपत्ति प्रेषित नहीं करने पर दावा आपत्ति मान्य नही किया जाएगा। निर्धारित समयावधि उपरांत दावा आपत्ति स्वीकार नही किया जाएगा। सूची वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Hindi News / Bhilai / CG Job: स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती, 38 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो