scriptCG News: अवैध रेत खनन करते 70 ट्रैक्टर रेत जब्त, ग्रामीणों ने VIDEO बनाकर भेजा, फिर… कलेक्टर के निर्देश पर हुई कड़ी कार्रवाई | CG News: 70 tractors of sand seized while illegally mining sand | Patrika News
बिलासपुर

CG News: अवैध रेत खनन करते 70 ट्रैक्टर रेत जब्त, ग्रामीणों ने VIDEO बनाकर भेजा, फिर… कलेक्टर के निर्देश पर हुई कड़ी कार्रवाई

CG News: बिलासपुर अरपा नदी में खनिज माफिया सक्रिय है। अंधाधुंध अवैध रेत का खनन हो रहा है। ऐसे में अब अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा निर्देशित किया गया है।

बिलासपुरApr 14, 2025 / 12:54 pm

Khyati Parihar

CG News: अवैध रेत खनन करते 70 ट्रैक्टर रेत जब्त, ग्रामीणों ने VIDEO बनाकर भेजा, फिर... कलेक्टर के निर्देश पर हुई कड़ी कार्रवाई
CG News: बिलासपुर अरपा नदी में खनिज माफिया सक्रिय है। अंधाधुंध अवैध रेत का खनन हो रहा है। ऐसे में अब अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसके तहत ग्राम घुटकू में छापामार कार्रवाई करते हुए राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 70 ट्रैक्टरों में डंप किए गए अवैध रेत को जब्त किया है। यह कार्रवाई एसडीएम तखतपुर शिवकुमार कंवर के मार्गदर्शन में की गई।
दरअसल कलेक्टर अवनीश शरण को ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो भेजकर अवैध रेत खनन की शिकायत की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद रविवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान यह पाया गया कि ग्राम घुटकू निवासी कुलदीप लोनिया द्वारा अरपा नदी से अवैध रूप से रेत का खनन किया गया है और सिंगारबाड़ी क्षेत्र में रेत को डंप किया गया है।
यह भी पढ़ें

इस लालची को कोई न दे बेटी… दहेज में नहीं मिली कार तो बारात लेकर वापस लौटा CRPF जवान, मंडप में ही जमकर की मारपीट

210 घन मीटर डंप रेत जब्त, सजा का प्रावधान

टीम की पूछताछ में कुलदीप लोनिया रेत के संबंध में किसी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 70 ट्रैक्टर, यानी करीब 210 घन मीटर रेत जब्त की गई। मौके पर पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई खनिज अधिनियम के अंतर्गत की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन को लेकर जिले में “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जा रही है। बिना अनुमति और वैध दस्तावेज के खनन या भंडारण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर जुर्माना और सजा दोनों के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Hindi News / Bilaspur / CG News: अवैध रेत खनन करते 70 ट्रैक्टर रेत जब्त, ग्रामीणों ने VIDEO बनाकर भेजा, फिर… कलेक्टर के निर्देश पर हुई कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो