script30 सितंबर को होगा बार काउंसिल का चुनाव, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम शुरू, यहां जानें Details | Bar Council elections will be held on September 30 | Patrika News
बिलासपुर

30 सितंबर को होगा बार काउंसिल का चुनाव, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम शुरू, यहां जानें Details

Bilaspur News: बार काउंसिल चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी करने के बाद दावा आपत्ति, नाम जुड़वाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। सभी तरह के निराकरण और परीक्षण के बाद 31 जुलाई को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी।

बिलासपुरApr 15, 2025 / 10:25 am

Khyati Parihar

30 सितंबर को होगा बार काउंसिल का चुनाव, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम शुरू, यहां जानें Details
Bilaspur News: बार काउंसिल चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी करने के बाद दावा आपत्ति, नाम जुड़वाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। सभी तरह के निराकरण और परीक्षण के बाद 31 जुलाई को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी।
हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अप्रैल प्रथम सप्ताह में नोटिफिकेशन के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार 7 अप्रैल को प्रारंभिक सूची जारी करने की गई है। एक अगस्त से 14 अगस्त तक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी।
16 अगस्त से 23 अगस्त कर स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नाम वापसी 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी। प्रत्याशियों की अंतिम सूची एक सितंबर को जारी होगी और मतदान 30 सितंबर को होगा।
यह भी पढ़ें

बिलासपुर निगम की पहली सामान्य सभा आज, 1086 करोड़ का बजट होगा पेश… अब तक कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष तय नहीं

सभी जिलों के जिला व तहसील कोर्ट में वकील जुड़वा सकते हैं नाम

काउंसिल चुनाव के लिए सभी जिला और तहसील न्यायालयों में वकील वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं। जो वकील बार एग्जाम पास करने के बाद डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ आवेदन कर चुके हैं, उनके नाम सूची में जोड़े जाएंगे। इसके अलावा किसी कारण से जिनके नाम नहीं जुड़े, वे नाम जुड़वा सकते हैं। लगभग 35 हजार कुल मतदाता होने की संभावना है।

Hindi News / Bilaspur / 30 सितंबर को होगा बार काउंसिल का चुनाव, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम शुरू, यहां जानें Details

ट्रेंडिंग वीडियो