Weather Update: शिमला-मनाली नहीं ये है छत्तीसगढ़, तेज बारिश के बीच जमकर गिरे ओले… देखें Video
आगामी पांच दिन में कुछ जगह पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार
आगामी पांच दिन में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के साथ हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य से ऊपर स्तर पर द्रोणिका के रूप में छाया हुआ है। इसके प्रभाव सें आगामी पांच दिनों में कुछ जगह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री तक गिरावट की संभावना है।प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
स्थान – अधिकतम – न्यूनतमबिलासपुर – 38.0 – 24.7
पेंड्रा – 35.0 – 23.4
अंबिकापुर – 33.9 – 21.6
रायपुर – 39.9 – 23.8
जगदलपुर – 37.3 – 22.0