scriptCG Weather Update: अगले पांच दिनों तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानें अन्य शहरों का तापमान | CG Weather Update: It may rain for the next five days | Patrika News
बिलासपुर

CG Weather Update: अगले पांच दिनों तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानें अन्य शहरों का तापमान

CG Weather Update: आगामी पांच दिन में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के साथ हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य से ऊपर स्तर पर द्रोणिका के रूप में छाया हुआ है।

बिलासपुरApr 14, 2025 / 12:45 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update: अगले पांच दिनों तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानें अन्य शहरों का तापमान
CG Weather Update: अप्रैल शुरू होते ही गर्मी अपनी प्रचंडता दिखाने लगी है। बिलासपुर में दिन भर तेज धूप से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। रविवार को सुबह से दोपहर तक यही आलम रहा। कड़ी धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे। इधर शाम 5 बजते ही आसमान में काली घटाएं छाने लगीं और ठंडी बयार बहने से लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार को सुबह से ही कड़ी धूप रही।
8 बजे के बाद बाहर कामकाज के सिलसिले में निकलने वाले कैप या स्कार्फ का सहारा लेते नजर आए। दोपहर 12 बजे के बाद तो सड़कें वीरान नजर आने लगीं। शाम 4 बजे तक बाजारों और चौक-चौराहों में कम भीड़ नजर आई। शाम 5 बजते-बजते अचानक काली घटनाएं छाने लगीं। इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलनी भी शुरू हो गई।
इस पर दिन भर घरोंमें दुबके लोग बाहर निकले और शीतल पवन का आनंद लेते हुए घूमने-फिरने लगे। देर रात तक यही स्थिति बनी रही। इसे देखते हुए लग रहा था मानों बारिश होगी, पर ऐसा नहीं हुआ। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

Weather Update: शिमला-मनाली नहीं ये है छत्तीसगढ़, तेज बारिश के बीच जमकर गिरे ओले… देखें Video

आगामी पांच दिन में कुछ जगह पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार

आगामी पांच दिन में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के साथ हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य से ऊपर स्तर पर द्रोणिका के रूप में छाया हुआ है। इसके प्रभाव सें आगामी पांच दिनों में कुछ जगह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री तक गिरावट की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

स्थान – अधिकतम – न्यूनतम
बिलासपुर – 38.0 – 24.7
पेंड्रा – 35.0 – 23.4
अंबिकापुर – 33.9 – 21.6
रायपुर – 39.9 – 23.8
जगदलपुर – 37.3 – 22.0

Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update: अगले पांच दिनों तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानें अन्य शहरों का तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो