scriptराख से भरा ओवरलोड ट्रोला कार पर पलटा, कार सवार छह लोग पिसे, मौके पर ही मौत | Patrika News
बीकानेर

राख से भरा ओवरलोड ट्रोला कार पर पलटा, कार सवार छह लोग पिसे, मौके पर ही मौत

तीन जेसीबी बुला कर ट्रोले को कार से हटवाया गया। मृतकों की देर रात शिनाख्त हो गई। सभी छह मृतक नोखा के ही रहने वाले हैं।

बीकानेरMar 20, 2025 / 01:14 am

Brijesh Singh

देशनोक थाना इलाके में राख से भरा ट्रोला एक कार पर पलट गया, जिससे कार सवार छह जनों की मौत हो गई। हादसा बुधवार देर रात देशनोक इलाके में हुआ। पुलिस ने बमुश्किल कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस व निजी वाहनों से ट्रोमा सेंटर भिजवाया। हवलदार सुनील ने बताया कि कार बीकानेर से नोखा की तरफ जा रही थी। ट्रोला नोखा से बीकानेर की तरफ आ रहा था। ओवरटेक के दौरान ट्रोला कार पर पलट गया। तीन जेसीबी बुला कर ट्रोले को कार से हटवाया गया। मृतकों की देर रात शिनाख्त हो गई। सभी छह मृतक नोखा के ही रहने वाले हैं। बीकानेर में किसी समारोह में शामिल होकर वापस नोखा लौट रहे थे।
एक ही परिवार के सभी लोग: हादसे में कार सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अशोक (45) पुत्र जगनाथ नाई, मूलचंद (45) व पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम नाई, श्यामसुंदर (60) व द्वारका प्रसाद (45) पुत्र चेतनराम नाई, करणीराम (50) पुत्र मोहनराम नाई के रूप में हुई है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। देर रात आईजी-एसपी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद कुछ देर तक यातायात भी बाधित हुआ, हालांकि जल्दी ही पुलिस ने यातायात बहाल करवा दिया।

Hindi News / Bikaner / राख से भरा ओवरलोड ट्रोला कार पर पलटा, कार सवार छह लोग पिसे, मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो