घटना एक :- जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर पांच में एक अक्टूबर, 2024 को राहुल मारु, उसकी पत्नी रुचि मारु एवं आराध्या मारु शव घर में मिले थे जबकि राहुल का छोटा बेटा चैतन्य अचेत मिला था। राहुल ने परिवार सहित आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें पति-पत्नी व उसके एक बेटे की मौत हो गई थी जबकि छोटा बेटा चैतन्य बच गया था। राहुल कर्ज और पत्नी की बीमारी से परेशान था।