scriptबेबस प्रशासन… तीन की जगह तेरह दिन बाद भी नहीं बदले हालात | Helpless administration...situation did not change even after thirteen days instead of three | Patrika News
बीकानेर

बेबस प्रशासन… तीन की जगह तेरह दिन बाद भी नहीं बदले हालात

जिला प्रशासन के अमले ने लग्जरी बस में सवार होकर गत 6 मार्च को जैसलमेर रोड के हालात देखे। अब इस बस दौरे को 13 दिन बाद पत्रिका टीम ने फिर हालात का जायजा लिया। हालात में कोई बदलाव नहीं दिखा।

बीकानेरMar 20, 2025 / 12:04 pm

dinesh kumar swami

गल बस स्टैंड पर सवारियों के खड़े रहने की जगह पर गंदा पानी जमा पड़ा है।

बीकानेर. जिला प्रशासन के अमले ने लग्जरी बस में सवार होकर गत 6 मार्च को जैसलमेर रोड के हालात देखे। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अधीनस्थ अधिकारियों को इस मार्ग की एक-एक समस्या को चिह्नित करवाकर तीन दिन में निस्तारण के आदेश दिए। अब इस बस दौरे को 13 दिन बाद पत्रिका टीम ने फिर हालात का जायजा लिया। हालात में कोई बदलाव नहीं दिखा।
जैसलमेर मार्ग पर श्रीगंगानगर सर्किल से एमजीएसयू यूनिवर्सिटी तक सड़क के दोनों तरफ गंदा पानी जमा पड़ा है और कचरे के अम्बार लगे हुए है।जिला प्रशासन ने डिवाइडर में अवैध कट बंद करने के लिए कहा था, परन्तु अभी भी लोग बेरोकटोक वाहन डिवाइडर के क्षतिग्रस्त हिस्से से निकालते नजर आए। पूगल बस स्टैंड पर सवारियों के खड़े रहने की जगह पर गंदा पानी जमा पड़ा है। यहां ठेलों को पीछे करवाकर व्यविस्थत करने की बात कही गई थी। मुरलीधर कॉलोनी फांटा से आगे सर्विस रोड पर ट्रकों और बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का कब्जा मिला। ऐसे में आस-पास की कॉलोनी के लोग मुख्य हाइवे से होकर गुजरने को मजबूर है।

दोनों तरफ ब्लॉक रोड की सफाई नहीं

जैसलमेर मार्ग पर एमएस कॉलेज पुलिया के पास निर्माण सामग्री के ढेर और ईंटों को बेचने की दुकानें खुली हुई है। जिला प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ से निर्माण सामग्री जब्त करने के लिए बीडीए और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए लेकिन, बेअसर रहे। उरमूल सर्किल से पूगल फांटा तक प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ ब्लॉक लगाकर आमजन के आवागमन के लिए बनी सड़क से मिट्टी व अतिक्रमण हटाकर साफ करने के निर्देश भी दिए। यह कार्य भी करने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। कुल मिलाकर प्रशासन के बस दौरे के बाद किसी भी विभाग का कोई अधिकारी कार्य करवाने के लिए इस मार्ग पर गया तक नहीं है।

धड़धड़ाते गुजर रहे भारी वाहन

जिला प्रशासन ने बजरी और जिप्सम से भरे ट्रक और ट्रोले जो जयपुर व श्रीगंगानगर मार्ग जाने होते है, उन्हें शहर में नहीं आने देने और बाईपास निकालने के लिए कहा था। परन्तु आज भी रात को नो एन्ट्री खुलते ही दर्जनों ट्रोले धड़धड़ाते जैसलमेर मार्ग से उरमूल सर्किल की तरफ दौड़ते आते है। यहां से कुछ जयपुर मार्ग और कुछ श्रीगंगानगर मार्ग की तरफ चले जाते है।

Hindi News / Bikaner / बेबस प्रशासन… तीन की जगह तेरह दिन बाद भी नहीं बदले हालात

ट्रेंडिंग वीडियो