कूटरचित दस्तावेज से फ्री होल्ड पट्टा जारी कराने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर. बीकानेर विकास प्राधिकरण में कूटरचित दस्तावेज पेश कर फ्री होल्ड पट्टा जारी कराने का मामला सामने आया है। सदर थाने में यह मामला बीडीए के कनिष्ठ सहायक राहुल शर्मा की ओर से दर्ज कराया गया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी मोनिका पुत्री बलवंत सिंह ने सादुलगंज स्कीम में भूखंड संख्या सी-69 का राजस्थान नगर सुधार अधिनियम की धारा 60 का उल्लंघन कर फर्जी दस्तावेज पेश कर अपने हक में पट्टा जारी करवा लिया। उसने यह कृत्य 13 मार्च 2024 को किया था। अब मामला पकड़ में आने के बाद पुलिस में रिपोर्ट कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीकानेर विकास प्राधिकरण की सचिव अपर्णा गुप्ता ने बताया कि फ्री होल्ड पट्टा बनाने का पता चला है। जांच में प्रमाणित हो गया कि कूटरचित दस्तावेज पेश कर पट्टा बनवाया गया है। अब आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।