Bhilwara news : राज्य समान वार्षिक परीक्षा 24 अप्रेल से 8 मई तक होगी
– कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित


State Common Annual Examination will be held from 24 April to 8 May
Bhilwara news : शिक्षा विभाग में जिला समान परीक्षा के तहत 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 28 अप्रेल से शुरू होगी जो कि 8 मई तक चलेंगी। परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी सुबह 9.30 से 12.45 बजे और दूसरी पारी का समय 01.15 से 4.30 बजे तक रहेगी। 9वीं कक्षा के सभी पेपर दूसरी पारी में होंगे। जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षा विषयवार एक से दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक आशीष मोदी ने कार्यक्रम घोषित किया है।
इनकी करनी होगी पालना
- परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र छपवाने के बाद जिला स्तर पर सीधे पहुंचाए जाएंगें।
- परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व प्रश्न पत्र जिला स्तर पर पहुंचेगा। उक्त प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक का होगा।
- परीक्षा तिथि से 2 दिन पूर्व प्रश्न पत्र ब्लॉक स्तर पर पहुँचेगा।
- परीक्षा तिथि से 1 दिन पूर्व प्रश्न पत्र पीईईओ स्तर पर पहुँचेगा।
- प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्न पत्र नहीं रखे जाएंगे।
- प्रश्न पत्र पुलिस थाने में रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : राज्य समान वार्षिक परीक्षा 24 अप्रेल से 8 मई तक होगी