scriptBhilwara news : भीलवाड़ा डेयरी ने बेचा रिकॉर्ड 8.12 लाख लीटर दूध | Bhilwara news: Bhilwara dairy sold a record 8.12 lakh liters of milk | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : भीलवाड़ा डेयरी ने बेचा रिकॉर्ड 8.12 लाख लीटर दूध

शीतला सप्तमी पर भीलवाड़ा डेयरी ने बनाया रिकार्ड

भीलवाड़ाMar 22, 2025 / 11:18 am

Suresh Jain

Bhilwara Dairy sold a record 8.12 lakh liters of milk

Bhilwara Dairy sold a record 8.12 lakh liters of milk

Bhilwara news : भीलवाड़ा सरस दूध डेयरी ने शीतला सप्तमी पर 8 लाख 12 हजार 484 लीटर दूध बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। डेयरी एमडी बिमलकुमार पाठक ने बताया कि भीलवाड़ा डेयरी ने 8.12 लाख लीटर दूध बेचा, जो अब तक की एक दिन में सर्वाधिक बिक्री है। पिछले साल 8.7 लाख लीटर दूध बेचा था। जबकि इससे पहले 7.60 लाख लीटर दूध की बिक्री हुई थी। पाठक ने बताया कि इस बार दूध के अलावा 59 हजार 28 लीटर नमकीन छाछ, 25 हजार 383 किलो दही, 3374 किलो पनीर, 2648 किलो श्री खंड तथा 945 किलो बर्फी, केसर पेड़ा तथा मावा बेचा गया।
पुराने भीलवाड़ा में हुआ रात्रि जागरण

शीतला सप्तमी की पूर्व संध्या पर भीलवाड़ा के सर्राफा बाजार में तीन जगहों पर भैरवनाथ की स्थापना की गई। रात्रि जागरण हुआ। जागरण में अंतरराष्ट्रीय कलाकार पदमश्री जानकी लाल भांड ने लोगो को खूब हंसाया। शीतला सप्तमी को सुबह पंचायती हताई पर लोग एकत्र होकर झंडा लेकर मुख्य बाजार होते हुए चित्तौड़ वाले की हवेली पर पहुंचें। वहां से मुर्दे की सवारी निकलते हुए बहाले में मुखाग्नि के बाद समापन हुआ।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : भीलवाड़ा डेयरी ने बेचा रिकॉर्ड 8.12 लाख लीटर दूध

ट्रेंडिंग वीडियो