बैंक अधिकारी हेमेन्द्र कौशिक ने बताया कि सोमवार को वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर अवकाश के बावजूद बैंक खुले रहे और कामकाज चलता रहा। अब मंगलवार को वित्तीय वर्ष का पहला दिन होने से बैंक खुले रहेंगे, लेकिन आमजन का कामकाज नहीं होगा। इस दिन बैंककर्मी अपने इंटरनल रिकॉर्ड संबंधी काम में व्यस्त रहेंगे। आमजन के काम बुधवार से पुन: विधिवत रूप से होने लगेंगे।
खुले रहे कार्यालय वित्तिय वर्ष की समाप्ति के चलते ईद की छुट्टी होने के बाद भी जिला परिषद, परिवहन, खनिज विभाग के कार्यालय खुले रहे। जिला परिषद में मनरेगा की स्वीकृतिया जारी की गई है। हालांकि इसे लेकर कलक्टर भी नाराज दिखे की सालभर जो काम होने चाहिए वह साल के अंतिम दिन स्वीकृतियां जारी की गई। इसके चलते कामों काे भी नहीं देखा गया कि ग्राम पंचायतों ने किस तरह का काम स्वीकृति के लिए भेजे है।