scriptBhilwara news : बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बाद भी निर्यात बढ़ा, इसका 11 प्रतिशत फायदा भीलवाड़ा के उद्योग को मिला | Bhilwara news: Exports increased despite political crisis in Bangladesh, Bhilwara industry got 11 percent benefit from it | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बाद भी निर्यात बढ़ा, इसका 11 प्रतिशत फायदा भीलवाड़ा के उद्योग को मिला

– पिछले 11 माह में 410 करोड़ से अधिक का यार्न तथा 450 करोड़ डेनिम फेब्रिक्स भेजा गया

भीलवाड़ाApr 02, 2025 / 10:38 am

Suresh Jain

Exports increased despite political crisis in Bangladesh, Bhilwara's industry got 11 percent benefit from it

Exports increased despite political crisis in Bangladesh, Bhilwara’s industry got 11 percent benefit from it

सुरेश जैन

Bhilwara news : भीलवाड़ा. बांग्लादेश में राजनीतिक संकट एवं कुछ उद्योगों के बंद होने बाद भी वहां के कपड़ा उद्योग ने पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत से ज़्यादा यानी 2577.09 से अधिक मिलियन डॉलर का निर्यात किया है। अन्य देशों के मुकाबले भीलवाड़ा से बांग्लादेश के लिए 410 करोड़ का यार्न व 450 करोड़ का डेनिम फेब्रिक्स का अधिक निर्यात हुआ है। इससे टेक्सटाइल सिटी को मंदी के बाद भी निर्यात में प्रोत्साहन मिला। बांग्लादेश में आंतरिक उथल-पुथल और वियतनाम में उत्पादन लागत में बढ़ोत्तरी से भारत के कपड़ा निर्यातकों को फायदा मिला है। इसका असर भीलवाड़ा पर भी आया। यहां से कई बड़ी कम्पनियां यार्न, कपड़ा व डेनिम का कपड़ा बांग्लादेश निर्यात कर रहे है।
बांग्लादेश टेक्सटाइल का निर्यात भी बढ़ा

बांग्लादेश का गारमेंट सेक्टर संकट में है। पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के बाद कई फैक्ट्रियां बंद हो गई है। उसके बावजूद भी वहां से अन्य देशों के लिए कपड़ा निर्यात में तेजी आई है। क्योंकि बांग्लादेश, चीन के बाद दुनिया में रेडीमेड गारमेंट और कपड़ा उत्पादों में दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। वही कुछ मिलों के बंद होने से इसका फायदा भारत के साथ भीलवाड़ा को भी हुआ। बांग्लादेश से अधिक आर्डर मिलने लगे है।
रेडीमेड गारमेंट का बढ़ा निर्यात

बांग्लादेश से निटवियर का अन्य देशों में निर्यात जुलाई से फरवरी 2023-24 में 12917.93 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ था, वह जुलाई से फरवरी 2024-25 में 11 प्रतिशत से बढ़कर 14340.42 मिलियन डॉलर हो गया। इसी प्रकार वूवन गारमेंट में जुलाई से फरवरी 2023-24 में 11301.40 मिलियन डॉलर का निर्यात था, वह जुलाई से फरवरी 2024-25 में 10.22 प्रतिशत से बढ़कर 12456.00 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया। यानी पिछले साल बांग्लादेश ने 24219.33 मिलियन डॉलर का निर्यात किया था वह इस वित्तीय वर्ष में 10.64 प्रतिशत से बढकर 26796.44 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
भीलवाड़ा से बढ़ा 14 प्रतिशत निर्यात

भीलवाड़ा से मुख्य रूप से बांग्लादेश के लिए यार्न व निटिंग यार्न, वीविंग डेनिम वेफ्ट ऑपन एंड यार्न निटिंग के लिए मिलांज यार्न के साथ डेनिम फेब्रिक्स का निर्यात होता है। पिछले साल अप्रेल से मार्च 2024 तक 2740 करोड़ का निर्यात किया था। इस साल बढ़कर अप्रेल से फरवरी 2025 तक 3150 करोड़ का हो गया है। इसके अलावा 450 करोड़ का डेनिम फेब्रिक्स का भी निर्यात किया है।
निर्यात बढ़ने से मिला फायदा

बांग्लादेश में राजनीतिक घटनाक्रम के बाद भी वहां से कपड़े का निर्यात बढ़ा है। कुछ उद्योगों के बंद होने से फायदा भीलवाड़ा व प्रदेश के टेक्सटाइल उद्योगों को हुआ। टेक्सटाइल उद्योग ने पिछले साल के मुकाबले फरवरी माह तक 14 प्रतिशत से अधिक की निर्यात की तेजी आई है। यह भीलवाड़ा के लिए शुभ संकेत है। आने वाले समय में और तेजी की संभावना है।
– आरके जैन, महासचिव, मेवाड़ चैम्बर ऑफ कामर्स भीलवाड़ा

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बाद भी निर्यात बढ़ा, इसका 11 प्रतिशत फायदा भीलवाड़ा के उद्योग को मिला

ट्रेंडिंग वीडियो