scriptBhilwara news : नींबू की खटास हुई महंगी, अनार से ज्यादा भाव में बिक रहा | Bhilwara news: Lemon's sourness has become expensive, it is being sold at a higher price than pomegranate | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नींबू की खटास हुई महंगी, अनार से ज्यादा भाव में बिक रहा

– भीलवाड़ा मंडी में 160 रुपए किलो पहुंचे भाव

भीलवाड़ाApr 02, 2025 / 10:29 am

Suresh Jain

The sourness of lemon has become expensive, it is being sold at a higher price than pomegranate

The sourness of lemon has become expensive, it is being sold at a higher price than pomegranate

Bhilwara news : गर्मी में राहत देने वाले नींबू अनार से महंगा हो गया। गर्मी की दस्तक के साथ थोक व खुदरा भाव ज्यादा होने से घरों सहित होटलों की रसोई से नींबू गायब हो रहे है। हाल यह हो गया कि गर्मी भाव बढ़ने के कारण ठेलों व अस्थाई दुकानों पर नजर आने वाले नींबू अब गिनीचुनी दुकानों पर मिल रहे है। होटल व रेस्टोरेंट में सलाद के साथ दिए जाने वाले नींबू में महंगाई का तड़का लग गया है। इसका सीधा असर आगामी दिनों में नींबू की शिकंजी और ज्यूस पर भी नजर आएगा। भीलवाड़ा मंडी में इन दिनों अनार थोक में 60 से 70 व खुदरा में 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। नींबू के थोक भाव 120 से 130 रुपए व खुदरा में 160 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। मंडी में संतरा अस्सी रुपए प्रति किलो तो अंगूर 100 से 120 रुपए प्रति किलो खुदरा में बिक रहे है।
यह है कारण

गर्मियां आते ही बाजार में नींबू की डिमांड बढ़ती है। जिले में नींबू का उत्पादन कम होने होने के कारण बाहर से नींबू मंगवाया जाता है। हालांकि कई किसान नींबू के पौधे लगाते हैं लेकिन इस खेती को फिलहाल व्यवसायिक रूप नहीं मिल पाया है। इससे इसकी आवक नाम मात्र की होती है। यही कारण है कि गर्मियों में डिमांड के हिसाब से सप्लाई नहीं हो पाता है। इससे भीलवाड़ा में भावों में तेजी आई है।
पूर्ति नहीं हो रही है…

भीलवाड़ा में नींबू की खेती का क्षेत्र कम होने से कारण मांग के अनुसार पूर्ति नहीं हो पाती। यही कारण है कि नींबू की आवक कम है और भावों में लगातार तेजी आ रही है। मंडी में इस समय नींबू खुदरा में 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए है। इसके भाव और बढ़ने के आसार हैं।
– दिनेश कुमार, सब्जी विक्रेता

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नींबू की खटास हुई महंगी, अनार से ज्यादा भाव में बिक रहा

ट्रेंडिंग वीडियो