अभिभावक अधिकतम पांच स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन उन्हीं विद्यार्थियों का स्वीकार किया जाएगा जो गैर सरकारी विद्यालय के आसपास के परिक्षेत्र में निवास करने वाला होगा। अगर इस परिक्षेत्र से बाहर का कोई विद्यार्थी होगा तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं होगा। आवेदन करने के बाद 9 अप्रेल से संबंधित स्कूल में चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। यह रिपोर्टिंग 15 अप्रेल तक की जा सकेगी।
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आरटीई में प्रवेश के लिए गाइड लाइन जारी की थी। गाइड लाइन के अनुसार अभिभावक अधिकतम पांच स्कूलों का ऑनलाइन चयन कर सकेंगे। 9 अप्रेल को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का वरीयता क्रम निर्धारण होगा। 9 से 21 अप्रेल तक गैर सरकारी स्कूल आवेदन पत्रों के साथ उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की जांच होगी। अभिभावक दस्तावेजों में भी 9 से 24 अप्रेल तक संशोधन करवा सकेंगे। आवेदन वे ही अभिभावक कर सकेंगे जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या उससे कम है।
पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 6 वर्ष आयु आरटीई के तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 6 से 7 साल तक होना आवश्यक होगा। विद्यार्थी की आयु की गणना 31 जुलाई 2025 से की जाएगी। वहीं नर्सरी क्लास में प्रवेश के लिए 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए छात्र का आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अभिभावक का जन आधार एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है।
इन स्कूलों में हो सकेगा प्रवेश जिले में 884 स्कूल निजी है। इनमें आसींद 34, बदनोर 12, बनेड़ा 38, बिजौलिया 33, हुरड़ा 56, जहाजपुर 42, करेड़ा 18, कोटड़ी 57, मांडल 27, मांडलगढ़ 50, रायपुर 16, सहाड़ा 40, शाहपुरा 57 तथा सुवाणा ब्लॉक में 404 विद्यालय शामिल है।