scriptRTE Admission 2025 : राजस्थान के अभिभावकों के लिए अच्छी खबर, आज से निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन हुए शुरू | RTE Admission 2025 Good News Rajasthan Parents Private Schools Free Admission Applications Start Today | Patrika News
जयपुर

RTE Admission 2025 : राजस्थान के अभिभावकों के लिए अच्छी खबर, आज से निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन हुए शुरू

RTE Admission : राजस्थान में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आज मंगलवार यानि 25 मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं। आवदेन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं। जानें।

जयपुरMar 25, 2025 / 09:54 am

Sanjay Kumar Srivastava

RTE Admission 2025 Good News Rajasthan Parents Private Schools Free Admission Applications Start Today
RTE Admission : शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 25 मार्च शुरू हो गए हैं। यह आवदेन 7 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। जिन बच्चों को पूर्व में आरटीई के तहत एडमिशन मिल चुका है, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है।

9 अप्रैल को निकाली जाएगी ऑनलाइन लॉटरी

शिक्षा विभाग के अनुसार आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे – आशीष मोदी

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के अनुसार राजस्थान के सभी जिले के सभी निजी स्कूलों में 25 मार्च से 7 अप्रैल तक अभिभावक अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Lemon Price Hike : राजस्थान में अनार व अंगूर से भी महंगा बिक रहा नींबू, रेट जानकर चौंक जाएंगे

25 फीसदी सीटों की फीस का राज्य सरकार करेगी भुगतान

आरटीई कानून के तहत निजी स्कूलों को एंट्री लेवल की कक्षा में कुल संख्या में से 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश देना होगा। 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश का भुगतान राज्य सरकार कर देती है।
यह भी पढ़ें

राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी करणी सेना, रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग

जरूरी दस्तावेज क्या है, जानें

आरटीई एडमिशन के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए। परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए। साथ ही प्रवेश के लिए आय प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य है। इस साल भी ऑटो रिपोर्टिंग का सिस्टम लागू होगा।

Hindi News / Jaipur / RTE Admission 2025 : राजस्थान के अभिभावकों के लिए अच्छी खबर, आज से निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन हुए शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो