scriptकोटा में CM भजनलाल ने खोला सौगातों का पिटारा, छात्रों के लिए 300 करोड़ का एलान; 1.25 लाख भर्तियों की घोषणा | CM Bhajan Lal gave a gift to students in Kota announced 1.25 lakh recruitments | Patrika News
कोटा

कोटा में CM भजनलाल ने खोला सौगातों का पिटारा, छात्रों के लिए 300 करोड़ का एलान; 1.25 लाख भर्तियों की घोषणा

CM Bhajanlal Kota Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव-2025 में युवाओं को रोजगार और विकास की नई सौगातें दीं।

कोटाMar 29, 2025 / 06:12 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Kota Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव-2025 में युवाओं को रोजगार और विकास की नई सौगातें दीं। इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम दक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 7800 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे और 1.25 लाख पदों पर नई भर्ती की घोषणा की। साथ ही, स्कूली विद्यार्थियों को ड्रेस और बैग के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में युवाओं को राजस्थान दिवस और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। पिछली सरकार ने पेपर लीक कर युवाओं के साथ धोखा किया, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमने हर साल 1 लाख नौकरियां देने का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने के बाद अब तक 67 हजार पदों पर सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और हजारों चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षित और आत्मनिर्भर राजस्थान बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह समर्पित है।

राइजिंग राजस्थान में हुए 35 लाख करोड़ के MoU

सीएम शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते (MoU) हुए हैं। इसी महीने 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीन पर आएगा, जिससे 6 लाख नौकरियों का सृजन होगा। हमने मात्र एक साल में युवा और स्किल समेत 16 नई नीतियां बनाई हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे दिए लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार अंत्योदय के भाव के साथ नीतियां बनाकर गरीबों और युवाओं के हित में काम कर रही है।

युवा और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणाएं

1. राजस्थान युवा नीति-2025 और राजस्थान स्किल पॉलिसी-2025 जारी।

2. मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना-2025 लॉन्च की।

3. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता खेल प्रशिक्षकों के लिए भू-आवंटन नीति जारी की।
4. नई किरण नशामुक्ति योजना और अटल ज्ञान केंद्र की निर्देशिका जारी की।

5. हर जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे ताकि युवाओं को आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा सके।

कोटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा

कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा में एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने घोषणा की कि अगले दो महीने में कोटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के युवा मेहनती और होनहार हैं। हमने युवा दक्षता नीति-2025 को कोटा से लॉन्च किया है क्योंकि कोटा शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का गढ़ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपके भरोसे को कभी टूटने नहीं देगी। अब समय आ गया है कि हम मिलकर राजस्थान को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएं।

समारोह में उमड़ा युवाओं का हुजूम

इस कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने भाग लिया और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब उनका सपना पूरा हुआ है।

Hindi News / Kota / कोटा में CM भजनलाल ने खोला सौगातों का पिटारा, छात्रों के लिए 300 करोड़ का एलान; 1.25 लाख भर्तियों की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो