इस वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कुल लक्ष्य 22 हजार मीट्रिक टन निर्धारित किया है। इसकी खरीद प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। निगम ने अपील की है कि किसान बिना किसी भ्रम या मध्यस्थता के सीधे सरकारी खरीद केंद्रों पर अपने गेहूं की बिक्री करें और निर्धारित 2,575 रूपए प्रति क्विंटल की दर से 48 घंटे में भुगतान प्राप्त कर सकते है। इसके लिए किसान अपने जनाधार नंबर से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर निर्धारित तिथि को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर गेहूं विक्रय करें। पंजीकरण की प्रक्रिया राज्य सरकार के एमएसपी खरीद पोर्टल के माध्यम से स्वयं या ई-मित्र केंद्र पर जाकर जनाधार से लॉग इन कर पूरी की जा सकती है। पंजीकरण 25 जून तक किया जा सकता है। इस दौरान मंडी अध्यक्ष मुरली ईनाणी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार गगरानी तथा पूर्व अध्यक्ष जमनालाल कचौलिया, मंडल प्रबंधक राकेश कुमार, प्रबंधक वाणिज्य रोहतास कुमार, निरीक्षक बंशीलाल माली तथा जिला रसद अधिकारी आमेद्र मिश्रा समेत अन्य किसान मौजूद थे।