scriptBhilwara news : मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए केंद्र की शुरुआत | Bhilwara news: Centre starts procurement of wheat at support price in Mandi | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए केंद्र की शुरुआत

– भारतीय खाद्य निगम 48 घंटे में करेगा किसानों को भुगतान

भीलवाड़ाMar 25, 2025 / 10:50 am

Suresh Jain

Centre's initiative to buy wheat at support price in Mandi

Centre’s initiative to buy wheat at support price in Mandi

Bhilwara news : भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में एफसीआइ की ओर से समर्थन मूल्य पर 30 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके लिए सोमवार को मंडी परिसर में खरीद केंद्र की शुरुआत हुई। इस मौके पर मंडी सचिव ने किसानों का माला पहना कर स्वागत किया। एफसीआइ के अधिकारियों ने बताया कि किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री कर 48 घंटों में भुगतान पा सकते हैं। भारतीय खाद्य निगम के अधीन सात खरीद केंद्रों की स्थापना की है, जहां रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं की खरीद की जाएगी।
इस वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कुल लक्ष्य 22 हजार मीट्रिक टन निर्धारित किया है। इसकी खरीद प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। निगम ने अपील की है कि किसान बिना किसी भ्रम या मध्यस्थता के सीधे सरकारी खरीद केंद्रों पर अपने गेहूं की बिक्री करें और निर्धारित 2,575 रूपए प्रति क्विंटल की दर से 48 घंटे में भुगतान प्राप्त कर सकते है। इसके लिए किसान अपने जनाधार नंबर से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर निर्धारित तिथि को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर गेहूं विक्रय करें। पंजीकरण की प्रक्रिया राज्य सरकार के एमएसपी खरीद पोर्टल के माध्यम से स्वयं या ई-मित्र केंद्र पर जाकर जनाधार से लॉग इन कर पूरी की जा सकती है। पंजीकरण 25 जून तक किया जा सकता है। इस दौरान मंडी अध्यक्ष मुरली ईनाणी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार गगरानी तथा पूर्व अध्यक्ष जमनालाल कचौलिया, मंडल प्रबंधक राकेश कुमार, प्रबंधक वाणिज्य रोहतास कुमार, निरीक्षक बंशीलाल माली तथा जिला रसद अधिकारी आमेद्र मिश्रा समेत अन्य किसान मौजूद थे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए केंद्र की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो