scriptCG Crime: नशेड़ी पुलिसवाले की करतूत, पोहा ठेलेवाले से की मारपीट, छोड़ने मांगे रुपये | Drunk policeman's antics, beat up Poha vendor, demanded | Patrika News
भिलाई

CG Crime: नशेड़ी पुलिसवाले की करतूत, पोहा ठेलेवाले से की मारपीट, छोड़ने मांगे रुपये

CG Crime: पोहा ठेला लगाने वाले चंद्रभूषण साव के साथ एक पुलिस वाले ने नशे में चूर होकर मारपीट की और पोहा को नीचे गिरा दिया।

भिलाईApr 24, 2025 / 01:29 pm

Love Sonkar

CG Crime: नशेड़ी पुलिसवाले की करतूत, पोहा ठेलेवाले से की मारपीट, छोड़ने मांगे रुपये
CG Crime: सुपेला थाना अंतर्गत घड़ी चौक के किनारे रोज की तरह पोहा ठेला लगाने वाले चंद्रभूषण साव के साथ एक पुलिस वाले ने नशे में चूर होकर मारपीट की और पोहा को नीचे गिरा दिया। शिकायत पर सुपेला पुलिस कुंदन सिंह और उसके साथी राजेश यादव को थाना ले गई।
यह भी पढ़ें: CG Crime: नशेड़ी बदमाशों का आतंक, प्रधान आरक्षक की कर दी पिटाई

दोनों आरोपियों ने अपने को पुलिस वाला बताते हुए ड्यूटी अफसर के साथ तूतू मैं मैं किया। पहले तो पुलिस ने चंद्रभूषण की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जब पुलिस पर थोड़ा दबाव बना तो काउंटर केस भी दर्ज कर दिया।
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल करीब सुबह 5 बजे की घटना है। खुर्सीपार थाने में पदस्थ सिपाही कुंदन सिंह और बटालियन में पदस्थ राजेश यादव घड़ी चौक पहुंचे। कुंदन ने चंद्रभूषण को बोला कि यहां भीड़ क्यों लगाकर रखा है, ठेला हटा। चंद्रभूषण ने कहा कि ग्राहक है थोड़ी देर में हटा लूंगा।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: नशेड़ी पुलिसवाले की करतूत, पोहा ठेलेवाले से की मारपीट, छोड़ने मांगे रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो