CG News: आतंकी हमले के विरोध में कलाकारों ने किया अपनी भावनाओं का प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी
CG News: आतंकवाद और पाकिस्तान खिलाफ जमकर नारे लगाए। कलाकारों ने पेन्टिंग बनाने के बाद कैंडल जलाकर मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा देशभक्ति के गीत गाए।
CG News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में खैरागढ़, दुर्ग, भिलाई, रायपुर के सभी नामचीन कलाकारों ने एकत्रित होकर एक विशाल पेन्टिंग का निर्माण किया। सिविक सेंटर के कृष्ण-अर्जुन रथ परिसर मे 100 फीट लंबे कैनवास पर कलाकारों ने अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया।
इंसनियत का दुश्मन है आतंकवाद प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डीएस.विद्यार्थी ने भी अपनी तूलिका से चिरपरिचित शैली में आतंकवाद के खिलाफ पेन्टिंग बनाकर इसे इंसानियत का दुश्मन कहा। अंकुश देवांगन ने बदहवास बैठी महिला का हूबहू चित्रण करके जनमानस को झकझोर दिया। कलाकारों में प्रमुख रूप से पुनिता सिंह पटेल, मोहन बराल, ब्रजेश तिवारी, लल्लेश्वरी साहू, अभिषेक सपन, प्राची श्रीवास्तव, प्रवीण कालमेघ, इंद्रजीत सिंह, विजय शर्मा, तरूण धोटे, प्रशांत क्षीरसागर, अशोक देवांगन, जीवन ज्योति, सरिता श्रीवास्तव उपस्थित थे।
परिवार के दुखों को दर्शाया बीएल सोनी ने अपने पेन्टिंग मे आतंकवाद के दुष्परिणामों का चित्रण किया तो रोहिणी पाटणकर ने कश्मीर की वादियों में पीड़ित परिवार के दुखों दर्शाया। कायराना हरकत
मोहन बराल ने आतंकवाद को इंसानियत के दुश्मन कहकर चित्रित किया तो ब्रजेश तिवारी ने अपने पेन्टिंग में इसे कायराना हरकत निरूपित किया। सुहाग उजड़ने का दर्दनाक चित्रण श्वेता पद्मशाली ने सुहाग के उजड़ने का दर्दनाक चित्रण करते हुए समाज से प्रश्न किया है कि उस महिला की क्या गलती थी जिसकी एक सप्ताह में मांग उजड़ गई।
Hindi News / Bhilai / CG News: आतंकी हमले के विरोध में कलाकारों ने किया अपनी भावनाओं का प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी