यह भी पढ़ें:
CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, अब ऑनलाइन होगा आवेदन समय कम होने की वजह से हाई सिक्योरिटी नम्बर
प्लेट लगवाने के लिए आरटीओ कार्यालय में भीड़ बढ़ती जा रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए आरटीओ ने एजेंसी के लिए एक काउंटर की सुविधा दी है, ताकि एजेंसी अपना सेटअप लगाकर लोगों को आरटीओ कार्यालय से नम्बर प्लेट उपलब्ध करा सके।
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य करने के कारण लोगों को आरटीओ का चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उनकी सुविधा को देखते हुए एजेंसी से चर्चा की। एजेंसी ने सेटअप के साथ अपने स्टॉफ को बैठाने का निर्णय लिया है। 31 अप्रेल 2019 के पहले दुर्ग जिले में 6 लाख वाहन रजिस्टर्ड है। साथ ही 15 साल से ज्यादा वाले वाहन करीब 3 लाख है।
लाइन में खड़े होने वालों के लिए लगाया गया पंडाल आरटीओ स्टालिन लकड़ा ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए चिलचिलाती धूप से राहत के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है। साथ ही पानी के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए है, ताकि लोगों को परेशानी न हो सके।
दिए गए आंकड़े रुपए में आरटीओ की रेट लिस्ट
दो पहिया वाहन एग्रील्चर वाहन 365.80
तीन पहिया वाहन 427.16
एजेंट का रेट लिस्ट
दो पहिया वाहन880
चार पहिया वाहन1100