scriptCG Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! 164 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी, देखें किसे कहां भेजा गया | CG Transfer: 164 employees transferred in Police Department | Patrika News
बेमेतरा

CG Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! 164 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी, देखें किसे कहां भेजा गया

CG Transfer: बेमेतरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं 3 वर्षों से रक्षित केंद्र, थाना, चौकी एवं अन्य शाखा में पदस्थ जिले के कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

बेमेतराApr 11, 2025 / 10:59 am

Khyati Parihar

CG Transfer: बेमेतरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं 3 वर्षों से रक्षित केंद्र, थाना, चौकी एवं अन्य शाखा में पदस्थ जिले के कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।
CG Transfer: बेमेतरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं 3 वर्षों से रक्षित केंद्र, थाना, चौकी एवं अन्य शाखा में पदस्थ जिले के कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। आदेश में जिले के 133 आरक्षक एवं 31 प्रधान आरक्षक सहित 164 कर्मचारियों का तबादला किया गया हैं।

लिस्ट में इनके नाम शामिल

इसमें प्रधान आरक्षक अजय भगत रक्षित केन्द्र से थाना नांदघाट, प्रधान आरक्षक दिनेश मंडावी थाना बेरला से चौकी देवकर, प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह क्षत्री थाना बेरला से चौकी देवकर, प्रधान आरक्षक मान दास साहू चौकी देवकर से थाना बेरला, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह चौकी देवकर से थाना परपोडी, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी थाना बेमेतरा से चौकी खण्डसरा, प्रधान आरक्षक अवधेश सिंह थाना बेमेतरा से प्रभारी डीसीबी डीसीआरबी शाखा, महिला प्रधान आरक्षक बालमती नायक थाना बेमेतरा से महिला सेल।
प्रधान आरक्षक भागवत सिंह चौकी देवरबीजा से थाना परपोडी,प्रधान आरक्षक विजय कुमार साहू थाना साजा से चौकी देवरबीजा, प्रधान आरक्षक खेमुराम वर्मा चौकी खण्डसरा से थानखहरिया, प्रधान आरक्षक भुषण प्रसाद ठाकुर थाना बेरला से थाना बेमेतरा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह थाना परपोडी से थाना साजा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर राजपूत थाना खहरिया से थाना साजा, सहित अन्य कर्मचारियों का स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं 03 वर्षों से रक्षित केंद्र, थाना व चौकी एवं अन्य शाखा में पदस्थ जिले के 133 आरक्षक एवं 31 प्रधान आरक्षक सहित 164 कर्मचारियों का फेरबदल किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Patwari Transfer: एक साथ 125 पटवारियों का तबादला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें किसे कहां भेजा गया

07 आरक्षक एवं 01 प्रधान आरक्षक को थाना, चौकी, कंट्रोल रूम, सायबर सेल एवं अन्य शाखा से रक्षित केन्द्र बेमेतरा भेजा गया है। इस नवीन स्थानांतरण से पुलिसिंग में और कसावट आएगी।

3 सालों से एक ही जगह थे

बताया जा रहा है कि जिन कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो एक ही जगह 3 सालों से पदस्थ थे। उन हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की सूची तैयार कर उनका ट्रांसफर किया गया है। इनमें से कुछ लोगों की शिकायतें भी मिल रही थी। ऐसे में एसएसपी ने बड़ा फेरबदल कर दिया है।

Hindi News / Bemetara / CG Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! 164 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी, देखें किसे कहां भेजा गया

ट्रेंडिंग वीडियो