scriptCG Murder News: पुराने विवाद में बुजुर्ग को टंगिया से काट डाला, वारदात से गांव में सनसनी | CG Murder News: old man was attacked with a tangia and killed in an old dispute | Patrika News
बेमेतरा

CG Murder News: पुराने विवाद में बुजुर्ग को टंगिया से काट डाला, वारदात से गांव में सनसनी

CG Murder News: आरोपी जीवन वर्मा 48 साल ने टंगिया से प्राणघातक वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने मृतक के सिर पर घातक हमला किया, जिससे टंगिया का बेंत टूट गया..

बेमेतराApr 08, 2025 / 03:05 pm

चंदू निर्मलकर

CG Murder case bemetara
CG Murder News: बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम घोटवानी में सुबह विवाद के चलते 70 साल के बुजुर्ग अशोक निर्मलकर को आरोपी जीवन वर्मा 48 साल ने टंगिया से प्राणघातक वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने मृतक के सिर पर घातक हमला किया, जिससे टंगिया का बेंत टूट गया और लोेहा वाला हिस्सा सिर के पीछे फंस गया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है।

CG Murder News: आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर आरोपी के घर के सामने शव लेकर बैठ गए, जिसके बाद वे पुलिस के समझाने के बाद हटे। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम रवाना की गई। शव का साजा के सरकारी अस्पताल में पीएम किया गया। वारदात के पीछे पुराने विवाद की बात सामने आई है।

सुबह 7 बजे की घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 7 बजे के करीब साजा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम घोटवानी में युवक ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग अशोक निर्मलकर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। बताया गया कि मृतक अशोक निर्मलकर आम तौर पर प्रतिदिन की तरह अपनी दिनचर्या की शुरुआत करने के लिए सुबह गोबर से कंडा बनाने के लिए सुरूजपुरा रोड की ओर निकला था। पीछे से साइकिल पर आकर पड़ोसी जीवन वर्मा ने उसे देखने के बाद हाथ में रखे टंगिया से उस पर लगातार वार किया।
यह भी पढ़ें

CG Murder News: घर में मिला बच्चे का शव, फंदे पर लटकते मिला पिता, हत्या या आत्महत्या? जानें पूरा मामला…

आरोपी ने मृतक पर कई वार किए, जिसके बाद बुजुर्ग के सिर पर ऐसा वार किया कि वह रक्त रंजित हालत में जमीन पर गिर गया। खून से लथपथ हालत में बुजुर्ग के पडे़ होने की जानकारी मिलने के बाद परिजन व गांव वाले जब मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी सांसें चल रही थी, जो कुछ देर बाद थम गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी जीवन वर्मा का घर उसके घर के पीछे है। रविवार सुबह जीवन वर्मा मृतक के घर के बाहर बार-बार आकर मंडरा रहा था। मृतक जब घर से निकला, तब आरोपी साइकिल से उसका पीछा करता रहा और मौका देखकर वार किया।
मामले में थाना साजा में हत्या के संदेही आरोपी जीवन लाल वर्मा के विरूद्ध अपराध सदर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी के संबंध मे कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला विनय कुमार मोबाइल नंबर 6267118166 तथा थाना प्रभारी साजा राकेश साहू मोबाइल नंबर 6264035169 पर सूचित करने की अपील की गई है। घोटवानी में हुई हत्या के बाद शोक का माहौल है। शव का पीएम होने के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे थे, जिसके बाद मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस ने आरोपी का फोटो जारी किया

साजा पुलिस ने फरार आरोपी जीवन वर्मा पिता डेरहाराम वर्मा का फोटो जारी करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए आमजनों से मदद मांगी है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में फोटो जारी किया गया है। गांव में विरोध व आरोपी के घर के समाने लोगों की भीड़ को देखते हुए परिजनों को पुलिस थाना ले आई।

ग्रामीणों ने पकड़ने व घर तोड़ने की रखी मांग

बुजुर्ग की गांव में ही निर्मम हत्या होने के बाद से गांव के लोग घटना स्थल व आरोपी जीवन वर्मा के घर के सामने एकत्रित होने लगे। गांव वालों ने घटना स्थल से शव को हटाने का विरोध किया। ग्रामीणों की ओर से पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि आरोपी जीवन वर्मा द्वारा गांव के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया गया है, जिसे तोड़ने की मांग की गई।
साथ ही जीवन वर्मा के परिजनों के द्वारा सरकारी जमीन पर जहां भी कब्जा किया गया है, उसे तोड़ने व आरोपी को पकड़ने की मांग करते हुए मौके पर बैठे रहे। ग्रामीणों के ज्ञापन को तहसीलदार साजा ने लिया। अधिकारियों से बातचीत कर ग्रामीण शव का पीएम कराने के लिए राजी हुए। पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया गया।

हत्या से गांव में दहशत का माहौल

हत्या की खबर लगते ही साजा थाना प्रभारी राकेश साहू, थानखहरिया थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा और एसडीओपी विनय वर्मा मौके पर पहुंचे थे। हालत को देखते हुए एएसपी ज्योति सिंह भी मौका स्थल पर पहुंची थी। आरोपी जीवन वर्मा हत्या करने के बाद फरार हो गया। वहीं हत्या से गांव में दहशत का माहौल है।

Hindi News / Bemetara / CG Murder News: पुराने विवाद में बुजुर्ग को टंगिया से काट डाला, वारदात से गांव में सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो