scriptCG News: पेड़ में लटकी हुई मिली लाश, 3 मार्च से था लापता | Dead body found hanging from a tree, was missing since | Patrika News
बेमेतरा

CG News: पेड़ में लटकी हुई मिली लाश, 3 मार्च से था लापता

CG News: नदी किनारे जंगल के एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकी हुई हालत में एक व्यक्ति का शव देखा गया है। शव देखने की सूचना पाने के बाद संबधित थाना के पुलिस ने मृतक के हुलिया के अनुसार आसपास के गांव में पातासाजी किया।

बेमेतराApr 16, 2025 / 12:50 pm

Love Sonkar

CG News: पेड़ में लटकी हुई मिली लाश, 3 मार्च से था लापता
CG News: चंदनु थाना क्षेत्र में बीते 3 मार्च से लापता व्यक्ति का शव ग्राम मउ में नदी किनारे मोहान के जंगल में पेड़ पर फांसी पर लटके हालात में मिला है। ग्राम खम्हरिया निवासी मृतक अघनु निषाद उम्र 55 साल के शव को पुलिस ने पीएम के लिए मेडिकल कालेज रायपुर भेजा है।
यह भी पढ़ें: Raigarh News: हत्या या आत्महत्या? घर के अंदर मिली बुजुर्ग की लाश, जांच में जुटी पुलिस..

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम में नदी किनारे जंगल के एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकी हुई हालत में एक व्यक्ति का शव देखा गया है। शव देखने की सूचना पाने के बाद संबधित थाना के पुलिस ने मृतक के हुलिया के अनुसार आसपास के गांव में पातासाजी किया। पतासाजी के दौरान ग्राम खम्हरिया निवासी हरिराम ने मृतक की पहचान अपने पिता अघनु निषाद पिता तीजू निषाद 55 वर्ष के तौर पर किया।
पहचान के तौर पर अपने पिता का एक हाथ का अंगूठा मुड़ा होना व हाथ में पहने अंगूठी से किया । युवक ने शव की पहचान करने के बाद अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया जहां पर शव की स्थिति को देखते हुए पीएम के लिए मेडिकल कालेज रायपुर रेफर किया गया है।
बताया गया कि मृतक बिते 3 मार्च को घर से निकला था जो वापस नही लौटा था। परिजनो के द्वारा चंदनु थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिर्पोट कर्ता रमेश निषाद ग्राम मउ निवासी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ किया है।

Hindi News / Bemetara / CG News: पेड़ में लटकी हुई मिली लाश, 3 मार्च से था लापता

ट्रेंडिंग वीडियो