scriptCG Crime: पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उत्तार दिया मौत के घाट, फरार आरोपी गिरफ्तार | Attacked wife on head with iron rod and killed her | Patrika News
बेमेतरा

CG Crime: पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उत्तार दिया मौत के घाट, फरार आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: चेहरे पर लोहे के रॉड से चार बार हमला किया। वारदात को उसके बेटे ने भी देखा। उसके बाद वह लोहे का रॉड लेकर खारे खार ग्राम त्रिभुवनपुर भागकर चला गया।

बेमेतराApr 15, 2025 / 02:10 pm

Love Sonkar

CG Crime: पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उत्तार दिया मौत के घाट, फरार आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को मारो पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM बोले- मेरी राजनीतिक हत्या कराना चाहती हैं सेंट्रल एजेंसियां, गिरफ्तार होने का मुझे डर नहीं… लगाए ये गंभीर आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह प्रार्थी जानकी बाई कुर्रे पति अमोल कुर्रे 55 वर्ष दोहत्रा ने मारो पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा प्रमोद कुर्रे अपनी पत्नी ममता कुर्रे एवं अपने दो बेटे के साथ रहते हैं। प्रमोद के मकान से लगा हुआ उनका मकान है, जहां अपने पति एवं नतनीन के साथ रहती हैं। उनका बेटा प्रमोद कुर्रे शराब पीने का आदी है, जो शराब पीने के बाद अपनी पत्नी से आपसी निजी बातों को लेकर झगड़ा करता है। 13 अप्रैल की रात्रि करीबन 10 बजे प्रमोद कुर्रे ने अपनी पत्नी ममता कुर्रे और अपने बच्चों के साथ खाना खाया। उसके बाद उसके बड़ा बेटा अपने बड़े पिता के घर सोने चला गया।
प्रमोद अपने पत्नी ममता एवं छोटे बेटे के साथ अपने कमरे में सोने चला गया और प्रार्थीया और उसका पति नतनीन के साथ अपने कमरे में सोने चले गए। प्रार्थी रात्रि करीबन 2 से 2:30 बजे बाथरूम के लिए आंगन में उठी तो देखा कि उसके बेटे प्रमोद कुर्रे के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। लाइट जल रही थी। जाकर देखा तो उसकी बहू ममता अपने बिस्तर में चित पड़ी थी। उसके सिर में चोट के निशान और खून निकल रहा था।
कमरे में प्रमोद और नाती नहीं थे। घटना के संबंध में पति अमोल एवं नतनीन को जानकारी दी। उन्होंने आकर देखा तो बहू की सांस नहीं चल रही थी। उसकी मृत्यु हो गई थी। उसी समय नाती आया। उसने बताया कि उसके पिता ने मां को छड़ मोड़ने के लोहे के रॉड से सिर पर मारकर भाग गया है। प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाने में की, जिस पर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी प्रमोद कुर्रे पिता अमोल कुर्रे उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 4 दोहत्रा को पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि निजी बातों के चलते उसने अपनी पत्नी ममता के सिर, चेहरे पर लोहे के रॉड से चार बार हमला किया। वारदात को उसके बेटे ने भी देखा। उसके बाद वह लोहे का रॉड लेकर खारे खार ग्राम त्रिभुवनपुर भागकर चला गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे के रॉड को जब्त किया गया। प्रकरण में आरोपी प्रमोद कुर्रे को पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया।

Hindi News / Bemetara / CG Crime: पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उत्तार दिया मौत के घाट, फरार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो