scriptसड़क हादसों ने अपनों को छीना… मासूम के साथ ही पिता की गई जान, दो पहिया सवार की भी मौत | Road accidents ones, father lost life innocent child | Patrika News
बेमेतरा

सड़क हादसों ने अपनों को छीना… मासूम के साथ ही पिता की गई जान, दो पहिया सवार की भी मौत

CG Accident News: बेमेतरा जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र में ग्राम कंतेली में बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से दो पहिया सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।

बेमेतराApr 15, 2025 / 02:47 pm

Shradha Jaiswal

सड़क हादसों ने अपनों को छीना… मासूम के साथ ही पिता की गई जान, दो पहिया सवार की भी मौत
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र में ग्राम कंतेली में बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से दो पहिया सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में मृतक का ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। थानखहरिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठेलका के पास ईंट से भरे मालवाहक के चपेट में आने से पित व पुत्र की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार! ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत, चालक के खिलाफ FIR दर्ज

CG Accident News: पुलिस की समझाइश नहीं आ रही काम

जानकारी के अनुसार जिले में गत 24 घंटे के दौरान बेमेतरा एवं थानखहरिया थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग दुर्घटना में चार साल के बालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हुआ है। बेेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कंतेली से पूर्व पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात बेमेतरा से अपने दो पहिया स्कूटर से गांव कंतेली के पास टाउन हॉल के सामने बेमेतरा की ओर से आ रहे अज्ञात मालवाहक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो पहिया वाहन को ठोकर मार दी, जिससे स्कूटर चला रहे युवक पिन्टू वर्मा पिता दिलेश्वर वर्मा के सिर पर गंभीर चोट आई।
वहीं उसका साथी, ममेरा भाई अजय वर्मा ग्राम किरकी निवासी घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पिन्टू वर्मा की जांच करने के बाद मौत होने की पुष्टि की। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया। हादसे में घायल युवक अजय वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।
बताया गया कि मृतक बेमेतरा आया हुआ था। जब वह वापस अपने गांव जा रहा था, तब हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता कृष्णा वर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना मेें लिया। मृतक का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इससे पूर्व इसी मार्ग पर बीते 8 अप्रैल को सड़क पर खडे़ मालवाहक से वेन के टकराने से रायपुर निवासी एक महिला और दो शस घायल हुए थे। हादसों की संया को देखते हुए इस रोड को संवेदनशील माना जाने लगा है।

बैठक में पुलिस देती है हिदायतें पर असर नहीं दिख रहा

जिले में होने वाले हादसों को रोकने के लिए जिला स्तर पर लगातार बैठक लेकर संबंधितों को हिदायत दी जाती रही है पर जिस तरह के हादसे हो रहे हैं, उससे रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास कमजोर साबित हो रहे हैं। जिले में हादसों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की दरकार है।
ग्राम ठेलका में सोमवार की दोपहर में हुए सड़क हादसे में ईंट से भरे मालवाहक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मालवाहक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया गया कि थानखहरिया-दुर्ग हाइवे पर ईंट से लदे मालवाहक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए रामेश्वर यादव उम्र 42 वर्ष और पुत्र उमंग यादव 3 वर्ष, जो परपोड़ी क्षेत्र के साल्हेखुर्द निवासी हैं को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता रामेश्वर यादव अपने ससुराल ढेकापुर से अपने 4 साल के बेटे उमंग को लेकर अपने गृहग्राम साल्हेखुर्द जाने के लिए निकला था कि ग्राम ढेकापुर से निकलने के बाद 4 किमी दूर ग्राम ठेलका के पास हादसे का शिकार हो गए। हादसे में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिता-पुत्र को चपेट में लेने के बाद मेटाडोर वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही थानखहरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतकों के परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां दोनों शवों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फरार मेटाडोर चालक की तलाश जारी है। वाहन साजा निवासी ठेकेदार का होना बताया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हादसे के परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हेखुर्द में शोक का माहौल है।

Hindi News / Bemetara / सड़क हादसों ने अपनों को छीना… मासूम के साथ ही पिता की गई जान, दो पहिया सवार की भी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो