scriptCG Road Accident: तेज रफ़्तार वैन जा घुसी ट्रक में.. पति-पत्नी समेत तीन लोग हुए घायल | CG Road Accident: High speed van rams truck three husband | Patrika News
बेमेतरा

CG Road Accident: तेज रफ़्तार वैन जा घुसी ट्रक में.. पति-पत्नी समेत तीन लोग हुए घायल

CG Road Accident: बेमेतरा जिले में बुधवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

बेमेतराApr 10, 2025 / 04:11 pm

Shradha Jaiswal

CG Road Accident: तेज रफ़्तार वैन जा घुसी ट्रक में.. पति-पत्नी समेत तीन लोग हुए घायल
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बुधवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को रायपुर रेफर किया गया है, जिसमें पति-पत्नी भी शामिल हैं। दुर्ग रोड स्थित कसार पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक मे वैन जा भिड़ी, जिससे वैन में सवार 3 लोगों को गंभीर चोट आई।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Road Accident: तीन लोग हुए घायल

दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में पूनम बाई मानिकपुरी रायपुर, मनमोहित दास मानिकपुरी रायपुर व जग्गूदास मानिकपुरी रायपुर शामिल हैं, जिसमें पूनम व मनमोहित पति-पत्नी हैं।
अस्पताल मे मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का उपचार करने के बाद उनके समुचित उपचार के लिए रायपुर मेकाहरा रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मे समुचित सुविधा नहीं होने के कारण आए दिन मरीजों को रेफर किया जाता है।

Hindi News / Bemetara / CG Road Accident: तेज रफ़्तार वैन जा घुसी ट्रक में.. पति-पत्नी समेत तीन लोग हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो