CG Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! 164 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी, देखें किसे कहां भेजा गया
कार्रवाई बन गयी वरदान
मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र में एक कालोनी के विवादित भूमि को लेकर बिक्री नकल जारी करने के मामले में तत्कालीन कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा द्वारा जिस पटवारी पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर कापू कर दिया गया था, उसे तत्कालीन कलेक्टर के जाने के बाद वापस मुख्यालय ले आया गया। वर्तमान में जारी ट्रांसफर सूची में उक्त पटवारी का हल्का तक परिवर्तन नहीं हुआ। कुल मिलाकर देखा जाए तो उक्त कार्रवाई अभी के लिए वरदान बन गया।जाएंगे न्यायालय
पटवारियों के एक साथ हुए स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद कुछ पटवारी कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं। जानकारों की माने तो आदेश में कई तरह की खामियां है जिसे लेकर कोर्ट जाया जा सकता है। पटवारियों के बीच भी इस बात को लेकर चर्चा चल रही है।कहां कितने का हुआ स्थानांतरण
रायगढ़ – 70घरघोड़ा – 36
लैलूंगा – 25
खरसिया – 24
धरमजयगढ़ – 14