scriptSummer Homemade Face Pack: चिलचिलाती धूप में भी चमकेगा चेहरा, ट्राई करें ये 4 असरदार फेस मास्क | Summer Homemade Face Pack these effective 4 face mask for clear and glowing skin in summer | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Summer Homemade Face Pack: चिलचिलाती धूप में भी चमकेगा चेहरा, ट्राई करें ये 4 असरदार फेस मास्क

Summer Homemade Face Pack: गर्मियों में तेज धूप के कारण चेहरे की चमक कम हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फेस मास्क के बारे में बताएंगे, जो आपके चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करेंगे।

भारतMar 15, 2025 / 10:23 am

Nisha Bharti

Summer Homemade Face Pack

Summer Homemade Face Pack

Summer Homemade Face Pack: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन खूबसूरत, चमकदार और बेदाग नजर आए, लेकिन गर्मियों की चिलचिलाती धूप, पसीना और धूल-मिट्टी से स्किन डल और टैन हो जाती है। ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय, प्राकृतिक और घरेलू उपाय अपनाना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। नेचुरल फेस मास्क स्किन को गहराई से पोषण देते हैं और उसे हेल्दी व ग्लोइंग बनाए रखते हैं।
आइए जानते हैं, इन 4 असरदार फेस मास्क के बारे में जो आपकी स्किन को धूप में भी चमकदार बनाएंगे और टैनिंग जैसी समस्याओं से राहत दिला सकती हैं।

1. दही और हल्दी फेस मास्क

Dahi Aur Haldi Face Mask
Dahi Aur Haldi Face Mask
    दही और हल्दी का मिश्रण त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करके दाग-धब्बों को हल्का करता है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को साफ और चमकदार बनाते हैं। यह फेस मास्क स्किन को गहराई से साफ करने के साथ-साथ उसे नमी भी प्रदान करता है।
    दही और हल्दी फेस मास्क कैसे बनाएं

    1. इसे बनाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप 2 चम्मच दही में 1/2 चम्मच हल्दी मिला लें।

    2. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
    3. आप चाहे तो इसे हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं। इससे स्किन में ग्लो आएगा।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन केयर के लिए अपनाएं ये 5 असरदार टिप्स, चेहरा रहेगा सॉफ्ट और मुलायम

    2. एलोवेरा और गुलाब जल फेस मास्क

      एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देने और हाइड्रेट करने में बेहद असरदार है। यह सनबर्न और जलन से राहत दिलाता है। वहीं गुलाब जल स्किन को टोन करता है और ताजगी देता है। यह फेस मास्क संवेदनशील त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है।
      एलोवेरा और गुलाब जल फेस मास्क कैसे बनाएं

      1. इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाब जल मिला लें।

      2. कुछ देर बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और साफ पानी से धो लें।

      3. बेसन और नींबू फेस मास्क

        बेसन एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है। नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन को ब्राइट करने और टैनिंग दूर करने में मदद करता है। यह फेस मास्क स्किन को डीप क्लीनिंग के साथ-साथ ऑयली स्किन की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।
        बेसन और नींबू फेस मास्क कैसे बनाएं

        1. 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

        2. थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।

        3. इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
        यह भी पढ़ें: टैनिंग हटाने, सनबर्न से बचाने के लिए इन 3 तरह के पाउडर का ऐसे करें इस्तेमाल

        4. खीरा और शहद फेस मास्क

          खीरा स्किन को ठंडक देता है और जलन व रेडनेस को कम करता है। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं और यह स्किन को डीप हाइड्रेशन देते हैं। यह फेस मास्क खासतौर पर ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए फायदेमंद है।
          खीरा और शहद फेस मास्क कैसे बनाएं

          1. इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच खीरे का रस निकालें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं।

          2. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
          डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

          Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Summer Homemade Face Pack: चिलचिलाती धूप में भी चमकेगा चेहरा, ट्राई करें ये 4 असरदार फेस मास्क

          ट्रेंडिंग वीडियो