पीएम मोदी ने दी 2002 से पहले के हालात की जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2002 के दंगों की बात करने से पहले लोगों को यह समझना चाहिए कि गुजरात में इससे पहले भी 250 से ज्यादा बड़े दंगे हो चुके थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 1969 में गुजरात में हुए दंगे लगभग 6 महीने तक चले थे। उस समय विपक्ष सत्ता में था, लेकिन उन्होंने हालात को नियंत्रित करने में कोई विशेष सफलता नहीं पाई। उन्होंने कहा कि गुजरात में 2002 से पहले आए दिन सांप्रदायिक झड़पें होती थीं, लेकिन जब से उनकी सरकार बनी, तब से गुजरात में शांति और स्थिरता बनी हुई है।गुजरात के सीएम बनने के समय की परिस्थितियों पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले और बाद की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर 2001 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस समय गुजरात भयंकर भूकंप की त्रासदी झेल चुका था और हजारों लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा, “शपथ लेने के बाद मैं पहले ही दिन से इसके पुनर्निर्माण के कार्य में जुट गया।आतंकवादी हमलों का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि 2002 के दंगों की चर्चा करने से पहले लोगों को यह समझना चाहिए कि उस दौर में देश और दुनिया में कितनी बड़ी घटनाएं हो रही थीं। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया:—साल 2000: दिल्ली के लाल किले पर आतंकवादी हमला।
—11 सितंबर 2001: अमेरिका में ट्विन टावर्स पर आतंकी हमला।
—अक्टूबर 2001: जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला।
—13 दिसंबर 2001: भारतीय संसद पर आतंकी हमला।
सौभाग्यशाली हूं कि मैंने RSS से जीवन का सार और मूल्य सीखा: पॉडकास्टर से बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये सभी वैश्विक स्तर के हमले थे, जिन्होंने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष ने 2002 के दंगों को लेकर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए, लेकिन न्यायपालिका ने निष्पक्ष जांच के बाद सत्य को उजागर किया और दोषियों को सजा दिलाई।