आरोपी ने नशे की हालत में उतारे कपड़े
इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने इज्जतनगर के बसंत विहार निवासी टीवीएस बाइक एजेंसी के मालिक अभय जौहरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि उसकी मैसेरी बहन कुदेशिया फाटक पर अभय जौहरी की एजेंसी पर काम करती है। वह उसके साथ सोमवार एजेंसी मालिक के घर पार्टी में शामिल होने गई थी। पार्टी में शराब पीने के बाद एजेंसी मालिक अभय जौहरी ने जबरन छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पीछे हट गया। बाद में वे तीनों मिनी बाईपास स्थित देसी फ्रैंकवनी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए।
युवती ने पिता की दी घटना की जानकारी
घर लौटने के बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता ने इज्जतनगर थाने पहुंचकर अभय जौहरी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और सभी पक्षों से पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।